जुरहरा, ( भरतपुर ) रेखचन्द्र भारद्वाज: कामां कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक जाहिदा खान के दिशा-निर्देश के बाद पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल के द्वारा 16 लाख 33 हजार रुपए की लागत से किए जाने वाले इंटरलॉकिंग कार्य को शुरू कराया गया है।
कामां नगर पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने बताया कि कामां कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बरसात के मौसम में विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसे लेकर संस्था प्रधान मुकुट बिहारी शर्मा द्वारा कामां विधायक जाहिदा खान को अवगत कराया गया.
इसके बाद विधायक जाहिदा खान ने तुरंत प्रभाव से पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल को विद्यालय प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के निर्देश दिए गए जिसके बाद ठेकेदार के माध्यम से 16 लाख के 33 हजार रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के कार्य को पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल के द्वारा शनिवार को शुरू कराया गया है।