संस्कृत विवि की कुलपति के संरक्षण में तैयार हो रही टीम
लम्बा चलेगा वित्तीय साक्षरता अभियान
दरभंगा : अभी तक की परम्परागत शैक्षणिक गतिविधियों से ठीक अलग हटकर संस्कृत विवि के उत्साहित छात्र अब अगर चौक चौराहों व बाजार में आमजनों के बीच वित्तीय साक्षरता अभियान चलाते हुए दिख जाएंगे तो आपको चौकने की जरूरत नहीं है। कुलपति डा0 नीलिमा सिन्हा के संरक्षण में विवि के एन एस एस विंग के छात्रों की एक ऐसी टीम तैयार हो रही है जो अपने संस्कृत कॉलेजों के छात्रों के अलावा आम ग्राहकों व दुकानदारों को कैश लेस लेन देन के गुर बताएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए विवि के पीआरओ निशिकांत प्र0 सिंह ने बताया कि कुलपति के दिशा निर्देश में एन एस एस समन्वयक डा0 सुधीर कुमार झा के नेतृत्व में छात्रों की टीम बनाई जा रही है जो ई – पेमेंट व कैश लेस ट्रांजेक्शन की खूबियों के बारे सभी को जागरूक करेंगे।
नई कार्य योजना के मुताविक शिक्षा शास्त्र के करीब 25 छात्रों का चयन कर उसे जानकार बैंकर्स अधिकारियों व विवि के सूचना वैज्ञानिक नरोत्तम मिश्र द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। इसमें से 5-5 छात्रों को संस्कृत कालेज व बाजार में वित्तीय साक्षरता के लिए भेजा जायेगा।
यही छात्र टोली बनाकर चिह्नित स्थानों में जाकर भी राहगीरों व छोटे मोटे ग्राहकों व दुकानदारों को समय का तकाजा बताते हुए अभी से ही कैशलेस के लिए तैयार होने को कहेगा। इतना ही नहीं , ये कुशल छात्र ही अन्य छात्रों को भी ट्रैंड कर एक ग्रुप तैयार करेगा जो सभी को लेन देन की नई विधाओं को समझायेंगे।
मालूम हो कि इसी वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में कुलपति डा0 सिन्हा की अध्यक्षता में विवि मुख्यालय में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो चुका है और उसके बाद ही जनसरोकार की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा रहा है।