डब्ल्यूएचओ ने हरियाणा को दिए 100 आक्सीजन कंसंट्रेटर

Font Size


गुरूग्राम, 17 मई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री को गुरूग्राम प्रवास के दौरान प्रथम चरण में 100 आॅक्सीजन कान्संट्रेटर भेंट किए हैं। ये कन्संट्रेटर डब्ल्यूएचओ की तरफ से उसके नेशनल प्रोफेशनल आॅफिसर एवं रिजनल टीम लीडर उत्तर भारत डा. विशेष ने मुख्यमंत्री को भेंट किए।


इस भेंट पर मुख्यमंत्री ने विश्व स्वास्थ्य संगठन का आभार जताया और कहा कि हरियाणा प्रदेश में कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए राज्य सरकार डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार काम कर रही है। उन्होंने आशा जताई कि इस संकट की घड़ी में राज्य को डब्ल्यूएचओ से समय समय पर मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
डब्ल्यूएचओ के नेशनल प्रोफेशनल आॅफिसर डा. विशेष ने कहा कि उनका संगठन इस संकट में भारत के लोगों के साथ खड़ा है और उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है जिन्होंने इस दौर में अपने सगे संबंधियों को खोया है। साथ ही डा. विशेष ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि डब्ल्यूएचओ इस महामारी के समाप्ति तक निरंतर भारत सरकार और राज्य सरकारों के साथ काम करता रहेगा। उन्होंने बताया कि आक्सीजन की उपलब्धता , टेस्टिंग किट तथा हाॅस्पीटल बैड के मामले में गैप को भरने के लिए डब्ल्यूएचओ भारत की मदद कर रहा है।


उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने 12 लाख केएन-95 मास्क , 4 हजार आक्सीजन कंसंट्रेटर , 424 मैडिकल बैड, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 128 टैंट , 12 लाख रिएजेंट तथा चार लाख पीसीआर टैस्ट और स्वैब किट पूरे भारतवर्ष के लिए खरीदी हैं। इसमें से 100 आक्सीजन कंसंट्रेटर हरियाणा को दिए जा रहे हैं। डा. विशेष ने बताया कि कोविड के अलावा भी टीबी उन्मूलन और इम्युनाइजेशन तथा एनसीडी कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के 2600 से ज्यादा तकनीकी अधिकारी सरकार की मदद कर रहे हैं। ये अधिकारी भारत के सभी राज्यों तथा केन्द शासित प्रदेशों को कवर कर रहे हैं।


डा. विशेष ने बताया कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन की गति को तेज करने में भी डब्ल्यूएचओ भारत की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड की समाप्ति के लिए मदद जारी रहेगी।


इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page