गुडग़ांव, 23 जनवरी: श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक का आयोजन श्रमिक संगठन एटक के कार्यालय में किया गया, जिसमें काउंसिल से जुड़े सदस्य व श्रमिक संगठनों के श्रमिक
नेता भी शामिल हुए। एटक के जिला महासचिव व काउंसिल के सक्रिय सदस्य कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि बैठक में किसानों के आंदोलन को लेकर चर्चा
की गई।
सभी सदस्यों ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर मार्च को काउंसिल पूरा सहयोग करे। केंद्र सरकार किसानों व मजदूरों को तबाह करने परबजुटी हुई है। श्रमिकों का दमन करने के लिए श्रम कानूनों में संशोधन भी किए गए हैं, ताकि पूंजीपतियों को इन संशोधनों का लाभ मिल सके। काउंसिल इन श्रम कानूनों में किए गए संशोधनों का विरोध करती आ रही है। इसी प्रकार सरकार ने 3 कृषि कानून भी बनाए हैं, जिनका विरोध करते आ रहे हैं। बैठक
में निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को सभी श्रमिक यूनियनें अपने झण्डे व बैनर सहित वाहनों के काफिले के साथ राजीव चौक के पास एकत्रित होकर किसान
परेड़ में शामिल होंगे।
श्रमिक नेताओ ने आग्रह किया कि इस किसान ट्रैक्टर
मार्च में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे भाग लें। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि आगामी 28 जनवरी को आईएमटी मानेसर स्थित ताऊ देवीलाल पार्क में काउंसिल की आवश्यक बैठक निश्चित की गई है। इस बैठक में श्रमिकों की समस्याओं व प्रबंधनों की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी।