भारत निर्माण के लक्ष्य को लेकर चलें : एम सी गुप्ता

Font Size

हिपा में एएसओ का तीन माह का प्रशिक्षण सत्र समाप्त

गुरुग्राम : हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में सहायक सेक्शन अफसरों (एएसओ ) का तीन महीने का प्रशिक्षण सत्र आज समाप्त हो गया। इस मौके पर आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के पूर्व मुख्य सचिव  एम सी गुप्ता ने कहा कि सभी एएसओ भारत निर्माण के लक्ष्य को लेकर चलें। सभी एएसओ केंद्र सरकार के सचिवालयों में नियुक्त होंगे और सचिवालयों से ही देश के विकास की योजनाएं बनती एवं क्रियान्वित होती हैं।1-dec-2

 

उन्होंने भारत के राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक , न्याायिक, प्रशासनिक व्यवस्था पर अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि भारत वर्ष 2050 में विश्व की आर्थिक, राजनैतिक शक्ति होगा। हमें वर्ष 2030 तक विश्व की दूसरी सबसे आर्थिक शक्ति बनने का लक्ष्य हासिल कर लेना चाहिए।

1-dec-3

इस मौके पर हिपा महानिदेशक  एस पी गुप्ता ने मुख्यअतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिंह देकर किया। हिपा महानिदेशक ने सभी एएसओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे ईमानदारी, समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन से अपने कार्य करें। देश के विकास में हम योगदान दें और आमजन के कार्य प्राथमिकता से करें ये भावना सभी अधिकारियों में होनी चाहिए। उन्होंने इस बात की खुशी जताई कि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में कार्य करने वाले अधिकारियों ने हिपा में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

1-dec-4

सभी एएसओ ने हिपा में मिले प्रशिक्षण की सराहना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि, हिपा महानिदेशक, संयुक्त निदेशक डाक्टर एकता चौपडा, ओएसडी श्री अशोक वशिष्ठ ने एएसओ को सर्टिफिकेट दिए। इस मौके पर हिपा सहायक निदेशक रेखा, फैकल्टी से प्रोफेसर आरती डूडेजा, प्रोफेसर अंशु तिवारी, डाक्टर मानवीन, डाक्टर रचना गुप्ता, डाक्टर राजबीर ढाका, प्रोफेसर एमएम आलम, पीटी इंस्ट्रेक्टर श्री एसएस राणा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page