इंदौर (मध्यप्रदेश), 24 मई । कोविड-19 के प्रकोप के कारण ब्रिटेन में फंसे 93 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान रविवार सुबह यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि “वंदे भारत अभियान” के तहत एयर इंडिया का विमान लंदन से मुंबई होते हुए रविवार सुबह 08:04 बजे इंदौर में उतरा। इस विशेष उड़ान के जरिये ब्रिटेन से 93 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया है। उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग और आव्रजन की औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही इन सभी यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और उनके सामान को संक्रमणमुक्त किया गया।
सान्याल ने बताया कि ब्रिटेन से स्वदेश लौटे सभी यात्रियों को 14 दिन तक अनिवार्य पृथक-वास में रखा जायेगा।
कोविड-19 के प्रकोप के कारण विभिन्न देशों में फंसे अपने नागरिकों को भारत “वंदे भारत अभियान” के तहत वापस ला रहा है।