अब तक 70 हजार बच्चों को पढ़ाया नैतिक शिक्षा का पाठ
गुरुग्राम : समाज सेविका रितु गोयल ने मंगलवार को गुरुग्राम शहर के गवर्नमेंट बोयज हाई स्कूल, गुडगांव गांव, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुडगांव गांव व सनातन धर्म स्कूल जैकमपूरा के बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढाया . इस अति महत्वपूर्ण विषय पर व्याख्यान देते हुए हर रोज की तरह उन्होंने स्कूलों में जाकर नैतिक मूल्यों से बच्चों का परिचय कराया. वह अपने कार्यक्रम में 6 मुख्य बिंदु लेकर चलती हैं।
माता-पिता सम्मान: इसके तहत वह बच्चों को भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए चरण स्पर्श करना, माता पिता की आज्ञा का पालन करना और उनसे अपनी बातें साझा करने के बारे में बताती है।
गुरु सम्मान: इसके तहत वे छात्रों को उनके जीवन में गुरु का क्या योगदान है, कैसे गुरू भविष्य को लेकर देखे गए सपनों को पूरा करने में योगदान देते हैं, उनके जीवन को उपयुक्त दिशा देने में भी गुरु ही सहायक हैं, के बारे में विस्तार बताती हैं ।
नारी सम्मान: नारी सम्मान बारे मे बताते हुए हमारा तो इतिहास गवाह है हमारी भूमि पर नारियों को श्रेष्ठ श्रेणी का दर्जा देते हुए उन्हें सम्मान व पूजा जाता है। रितु गोयल ने बताया कि नारी ही पूरे जीवन का आधार है ।इस को सब को समझना आवश्यक है ।इस बारे में भी विस्तार से वह बच्चों के साथ चर्चा करती है ।
नैतिक मूल्य हमारी युवा पीढ़ी आगे बढ़ने की दौड़ में कहीं ना कहीं रोजमर्रा के जीवन में सहयोग देने वाले हमारे नैतिक मूल्यों को आवश्यक नहीं समझती। उसे दरकिनार कर विदेशी पद्धति को अपनाना अवश्य समझती हैं ।
जो भारतीय संस्कृति के लिए खतरा पैदा कर रही है । रितु गोयल के इस काम में रीना जैन उनके सहयोगी के रूप में साथ देती है। वह छात्रों को शपथ भी दिलाती हैं तथा महापुरुषों की जीवनी पर आधारित साहित्य व अन्य उपयोगी रचनाएं उपहार स्वरूप भी देती हैं। रितु गोयल ,उपायुक्त की मदद से ही यह काम कर पाती है । अभी तक तकरीबन 60 स्कूलों के 70 हजार से अधिक बच्चों के साथ इस विषय पर चर्चा कर चुकी है।