गरीब बच्चों को एक संघर्ष संस्था देती है प्रशिक्षण
बेकार घरेलु सामान को उपयोगी सजावट बनाने का हुनर
फरीदाबाद :एक संघर्ष संस्था के सहयोग से आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के बच्चों को घरेलु इस्तेमाल के बेकार सामान से काम की और घर में सजावट की वस्तुएं बनानी सिखाई जाती हैं। प्रत्येक वर्ष इन बच्चों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए इस सामान की प्रदर्शनी लगाई जाती है। आज बच्चों के बनाये ऐसे ही सामान की एक प्रदर्शनी सेक्टर – 9 के सैंट एंथोनी स्कूल में रक्खी गई जिस में इन बच्चों के माता पिता को भी आमन्त्रित किया गया।
इस अवसर पर मैडम इंदरजीत कौर, सपना जी, गीता
सिंह , रेनू , कल्पना, बीना, नीना, जोगिन्दर कौर जी और समाज सेविका सपना जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनका उत्साह बढ़ाया।
प्रदर्शनी में प्लास्टिक की खाली बोतलों, अखबार और गत्ते के डब्बे से बनाये गए फूलदान, लटकन , ट्रे, मैगज़ीन स्टैंड, पेन स्टैंड, गुड़िया और कठपुतली आदि प्रदर्शित किये गए।
प्रदर्शनी के अंत में मास्टर आनंद , रवि, रिंकू, मनीष और कुमारी गीता , आरती, वंदना, सविता, सूचित और कशिश को उत्कृष्ठ वस्तुएं बनाने के लिए प्रुस्कृत भी किया गया।
लगभग 200 बच्चे इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रदर्शनी के बाद बच्चों में जलपान भी बांटा गया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आर टी आई एक्टिविस्ट श्री रविन्दर चावला, सुबोध नागपाल और अजय बहल ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं सभी अध्यापिकाओं का समाज में बदलाव लाने के लिए उनके द्वारा किया जा रहे प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया।