Font Size
पटना । दरभंगा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया हवाई अड्डे से जल्द उडाने शुरू की जाएँगी। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने यह एलान किया है। उन्होंने कहा है कि बंद पड़े हवाई अड्डों से उड़ानों को जल्द शुरू करने की योजना पर कार्य चल रहा है। बिहार में अभी पटना और गया में ही केवल उड़ान सुविधा मौजूद है लेकिन केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के मुताबिक मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया में नियमित उड़ान सुविधा शुरू की जा सकती है। संकेत है कि शुरूआत में उड़ानों की संख्या प्रतिदिन दो से चार तक करने की योजना है।
पर्यटन के लिहाज से अहम धार्मिक ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थानों के लिए सरकार देश के 65 हवाई अड्डों से नियमित उड़ानें शुरू करवाने वाला है। देश में बंद पड़े 65 हवाई अड्डों को सरकार पर्यटकों को लुभाने के लिए विकसित करने की योजना बना रही है।