चंडीगढ़। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बच्चे बहुत मासूम होते हैं और हम उनमें बचपन से जैसा भाव भरेंगे, बड़े होकर वे वैसे ही बनेंगे।
यह उदगार उन्होंने आज गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय बाल महोत्सव-2019 के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बाल महोत्सव-2019 बच्चों का महाकुंभ है और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने प्रदेश के बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक ऐसा मंच प्रदान किया है जो देश व प्रदेश की संस्कृति की अनेकता में एकता प्रदर्शित करता है। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की भी प्रशंसा की और कहा कि बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर कलाकृतियां यहां प्रदर्शित की गई है जो कि बहुत ही जीवंत है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की संस्कृति विश्व के मानचित्र पर अलग पहचान रखती हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में जहां हर 20 किलोमीटर पर बोली-भाषा ,खानपान, रीति-रिवाज, रहन-सहन बदलता है। ऐसे प्रदेश की संस्कृति को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने गुरुग्राम जिला की धरा पर एक छत के नीचे लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा मंच है जो बच्चों की कल्पना को साकार करता है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की और कहा कि इस मंच पर देश की अलग अलग संस्कृतियों से जुड़ी प्रस्तुति दी जा रही है जो काफी आकर्षक है।
इस अवसर पर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि राज्य स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन गुरुग्राम जिला की पावन धरा पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल गुरुग्राम जिला के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यहां रोजाना बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े और वे जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहें। उन्होंने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इससे पूर्व, गेल की डायरेक्टर एवं भाजपा की उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि ‘संघर्ष करो, शिक्षित बनो और संगठित रहो’ ताकि भविष्य में भारत देश को उन्हें सोने की चिडिय़ा बना सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों व समाज के उत्थान के लिए कार्यरत हैं ताकि भविष्य में बच्चे शिक्षित बने और आजीविका के साधन जुटा सके।
कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि रोजाना यहां पर रिकॉर्ड तोड़ बच्चे भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं और ऐसी संभावना है कि 23 दिसंबर तक लगभग एक लाख बच्चे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा बच्चों को विश्वस्तरीय मंच प्रदान किया जा रहा है ताकि उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके। कार्यक्रम में हरियाणवी पॉप सिंगर के डी ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।