चंडीगढ़। हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने सरकारी कालेजों में पढऩे वाली छात्राओं को यातायात की सुविधा मुहैया करवाने के लिए पांच जिलों के प्रिंसिपलों व नोडल ऑफिसरों की 9 दिसंबर 2019 को पंचकूला के शिक्षा सदन में बैठक आमंत्रित की है।
विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी कालेजों में पढऩे वाली छात्राओं को उनके शैक्षणिक संस्थानों तक यातायात सुविधा मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक ए.श्रीनिवास ने पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र तथा यमुनानगर जिलों के सरकारी कालेजों के प्रिंसिपलों व नोडल ऑफिसरों की 9 दिसंबर, 2019 को पंचकूला के शिक्षा सदन में बैठक आमंत्रित की है ताकि उनसे सलाह-मशविरा करके छात्राओं के लिए वाहन-रूट निर्धारित किया जा सके।