जनसेवा व सांस्कृतिक चेतना मंच ने की छठ पूजा की तैयारी शुरू

Font Size
कादीपुर, खांडसा, नितिन विहार व मारुति कुंज में बनेंगे छठ घाट
गुरुग्राम। जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच ने छठ पूजा की अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में सेक्टर-10 ए के पास कादीपुर कम्युनिटी सेंटर में जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग भी हुई जिसमें हर साल की भांति इस वर्ष भी कादीपुर कम्युनिटी सेंटर में छठ पूजा का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराने का फैसला लिया गया।
संस्था के अध्यक्ष रणधीर राय ने कहा कि कादीपुर के अलावा खांडसा, नितिन विहार, मारुति कुंज आदि जगहों पर भी छठ पूजा आयोजन की जिम्मेवारी जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच उठाएगा। इसके तहत छठ घाट की स्वीकृति कराने से लेकर गड्ढे खुदवाने, पानी भरवाने, लाइट की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था कराने की जिम्मेवारी मंच लेगा। वहीं संस्था के महासचिव ने कहा कि छठ पूजा के मौके पर कादीपुर कम्युनिटी सेंटर में 2 नबम्बर की शाम में तथा पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति के सहयोग से 10 नवम्बर को शाम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का भी बैठक में निर्णय लिया गया।
बैठक में जनसेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के अध्यक्ष रणधीर राय, महासचिव शंभू प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, संगठन मंत्री दिलीप गुप्ता, सच्चिदानंद, पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, संत कुमार, श्रीप्रकाश राय, संदीप कुमार, अनुज, सुशील गुप्ता, केएन पांडेय, दिवाकर, रविकांत, विजय शंकर मिश्रा, आलोक आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page