गुरुग्राम से ट्रेड यूनियन के विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप जांघू की चुनावी ब्यूह रचना तैयार, प्रत्येक कालोनी में होगा चुनाव कार्यालय

Font Size

सेक्टर 18 स्थित मारुति उद्योग कामगार यूनियन कार्यालय में सैंकड़ों कर्मचारी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

चुनाव कार्यालय स्थापित करने और बूथ मैनेजमेंट को लेकर हुआ अहम निर्णय, हर एक श्रमिक देंगे अपना योगदान

पूरे विधानसभा में सभी कॉलोनियों में एक-एक कार्यालय खोलने का निर्णय

माता रोड में स्थापित किया जाएगा मुख्य चुनाव कार्यालय

गुरुग्राम से ट्रेड यूनियन के विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप जांघू की चुनावी ब्यूह रचना तैयार, प्रत्येक कालोनी में होगा चुनाव कार्यालय 2गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा चुनाव में ट्रेड यूनियन के अधिकृत प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ब्यूह रचना करना शुरू कर दिया है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप जांघू जो मारुति सुजुकी यूनियन के प्रधान भी हैं के चुनाव प्रचार को लेकर ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। इस संदर्भ में सेक्टर 18 स्थित मारुति उद्योग कामगार यूनियन कार्यालय में सैंकड़ों कर्मचारी कार्यकर्ताओं की सोमवार को अहम बैठक हुई जिसमें चुनाव कार्यालय स्थापित करने और बूथ मैनेजमेंट को लेकर निर्णय किया गया।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व स्थानीय कमला नेहरू पार्क में ट्रेड कौंसिल गुरुग्राम की देखरेख में जिला के सभी श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में सभी श्रमिक नेताओं ने सर्वसम्मति से गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से मारुति सुजुकी यूनियन के प्राधान कुलदीप जांघू को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया था। साथ ही ट्रेड कौंसिल ने उन्हें चुनाव की तैयारी करने की हरी झंडी भी दी थी। इस घोषणा से श्रमिकों में बेहद उत्साह की खबर है और सभी इस बार चुनाव में पूरी ताकत झोंकने को आमदा हैं।गुरुग्राम से ट्रेड यूनियन के विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप जांघू की चुनावी ब्यूह रचना तैयार, प्रत्येक कालोनी में होगा चुनाव कार्यालय 3

खबर है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर श्रमिक नेता व सदस्य प्रत्येक मोहल्ले में एक एक श्रमिक परिवारों से सीधा सम्पर्क साधने में जुट गए हैं और इसे श्रमिकों के मान सम्मान का सवाल बनाने की कोशिश में जुटे हैं। सोमवार को भी गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारियों के लिए कृपा शंकर मिश्रा, विनोद यादव, ब्रजमोहन कौशिक की अध्यक्ष मंडल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी श्रमिक नेताओं व कर्मचारियों का मत था कि पूरे विधानसभा में सभी कॉलोनियों में एक-एक कार्यालय खोला जाए। बैठक में सुझाव दिया गया कि चुनाव प्रचार से लेकर मतदान व मतगणना तक के संचालन के लिए एक मुख्य कार्यालय माता रोड में स्थापित किया जाए। मुख्य कार्यालय से ही सभी कार्यालयों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इस सुझाव पर आम सहमति से अंतिम निर्णय लिया गया और इसी अनुरूप कार्यलय स्थापित करने का फैसला हुआ।

गुरुग्राम से ट्रेड यूनियन के विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप जांघू की चुनावी ब्यूह रचना तैयार, प्रत्येक कालोनी में होगा चुनाव कार्यालय 4बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बूथ पर कर्मचारियों का समूह बना कर सदस्य कर्मचारियों की जिम्मेदारी लगाई जाएगी जो श्रमिक परिवारों व आम मतदाताओं का मतदान करना सुनिश्चित करवाएंगे। मारुति उद्योग कामगार यूनियन के प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए फंड की भी व्यवस्था करनी होगी। सुझाव आया कि सभी कर्मचारी इसमें चन्दे के रूप में आर्थिक सहयोग करेंगे। यह चुनाव श्रमिकों की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है और सभी के सहयोग से ही लड़ा जाएगा एवं इसमें कोई दो राय नहीं कि हम जीतेंगे भी क्योंकि गुरुग्राम श्रमिकों का शहर है और सभी को इस बात का भान है कि यहाँ श्रमिकों के मनोनुकूल ही जन प्रतिनिधि का चुनाव होना चाहिए। उन्होंने अपने व्यक्तव्य में दावा किया कि हम यह चुनाव अवश्य जीतेंगे और भारी मतों के अंतर से जीतेंगे। उनका कहना था कि गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र को ट्रेड यूनियन के लिए ही रिज़र्व किया जाना चाहिए लेकिन राजनेताओं ने छलावे से पिछले कई दशक से श्रमिकों पर राज किया और हमारा दोहन किया। उन्होंने कहा कि श्रमिक अब जाग गए हैं और अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ना जानते हैं इसलिए अब हम राजनीतिक दलों के हाथों की कठपुतली नहीं बल्कि नीतिगत निर्णयों में अपना हस्तक्षेप चाहते हैं।

बैठक में मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने आये सभी गणमान्य कर्मचारी साथियों का धन्यवाद किया और श्रमिक व आम जनता के मुद्दे को ही चुनावी मुद्दा बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं, गुरुग्राम के विकास, महिलाओं की सुरक्षा, निजी स्कूलों की मनमानी फीस, खिलाड़ी बच्चों के लिए ट्रेनिंग अकेडमी, व्यापारी आयोग के गठन, पार्किंग व्यवस्था आदि के मुद्दे हमारे इलेक्शन मेनिफेस्टो में शामिल किए जाएंगे। यह विषय आम जन के जीवन स्तर से संबंधित हैं जो सीधे तौर पर लोगों को प्रभावित करते हैं और इनके आधार पर हम जनता का दिल जीतेंगे और भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।

बैठक में पूर्व मुकु के प्रधान पवन कुमार, सीनियर कर्मचारी रणबीर चहल, पूर्व नेता रिषीपाल, मारुति कुंज सोयायटी के पूर्व नेता जवाहर लाल, मारुति कुंज के कोषाध्यक्ष परवीन धाकड़, मुकु के पूर्व उपप्रधान नरेंद्र कुमार आदि दर्जनों लोगों ने अपने विचार रखे और चुनाव में सक्रिय भूमिका अदा करने का वायदा किया।

You cannot copy content of this page