नई दिल्ली । नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों के नाम का खुलासा उनको आने वाले फोन कॉल से होने लगा है। इनमें से कुछ सांसदों को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर से पीएम आवास पर शाम साढ़े चार बजे पहुंचने का आमंत्रण आया जबकि कुछ सांसदों को पीएमओ से फोन आये। अब तक 43 नेताओं को फोन आ चुके हैं। माना जा रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल में अधिकतर पुराने चेहरे शामिल किये जा रहे हैं जबकि 10 से 15 पुराने लोगों को मंत्री नहीं बनाए जाने के संकेत हैं। जदयू , शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना और लोजपा के कोटे से भी मंत्री बनाये जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी शपथ ग्रहण से पूर्व सभी मंत्रियों के साथ बैठक के उन्हें आने वाले समय के लिए कुछ खास नसीहत देंगे। उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार की परंपरा का निर्वहन 2014 में भी किया गया था। आज शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में मोदी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आज आयोजित होने वाला कार्यक्रम खास और भव्य होगा जिसमें बिम्सटेक देशों के प्रमुख शामिल होंगे जो दिल्ली पहुंच चुके हैं।
अब तक जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए फोन कॉल आये हैं उनमें राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद , पीयूष गोयल, सुषमा स्वराज, सदानंद गौड़ा, आर के सिंह, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावरेकड, राव इंद्रजीत, पुरुषोत्त रुपाला, गजेंद्र सिंह शेखावत, रामबिलास पासवान, आरसीपी सिंह, जितेंद्र सिंह, वी के सिंह, किशन रेड्डी, संतोष गंगवार, साध्वी निरंजन, रमेश पोखरियाल, हेमा मालिनी, बाबुल सुप्रियो,राज्यवर्धन राठौड़, रमेश पोखरियाल निशंक, मुख़्तार अब्बास नकवी, देवश्री चौधरी, प्रह्लाद जोशी, अर्जुनराम मेघवाल, रामदास अठावले, सुरेश अंगाडी, जी किशन रेड्डी, नरेंद्र सिंह तोमर, अर्जुन मुंडा,थावरचंद गहलोत, नितिन गडकरी, श्रीपद नाइक,महेश शर्मा, मेनका गांधी,सञ्जीव बाल्याण, अनुप्रिया पटेल,हरसिमरत कौर किरण रिजुजी, कृष्णपाल गुर्जर , गिरिराज सिंह, डॉ अश्विनी चौबे और कैलाश चौधरी शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 7 हाजर विदेशी मेहमान भारत पहुंच चुके हैं। इनमें किर्गिस्तान के राष्ट्रपति, नेपाल के पीएम, श्रीलंका के राष्ट्रपति, भूटान के राजा, बांग्लादेश के राष्ट्रपति, वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष, मालदीव के राष्ट्रपति शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ, असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार , ओडिशा के सीएम नबीन पटनायक, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, त्रिपुरा के सीएम विप्लव कुमार देव और सिक्किम के सीएम पेमा खांडू, कर्नाटक के सीएम कुमार स्वामी, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, झारखंड के सीएम रघुबर दास, गुजरात के सीएम विजय रूपानी , हरियाणा के सीएम मनोहर लाल हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीश, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत अतिथि होंगे।
इनके अलावा पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हुई राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए 54 भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं। उन्हें खास तौर से इसके लिए आमंत्रित किया गया है।
इनके अलावा खबर है कि इस समारोह में कारपोरेट जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी। इनमें रतन टाटा, मुकेश अम्बानी, आनंद महिंद्रा, अजय पिरामल, रजनीश कुमार, आदित्य कुमार बिड़ला, यदि कोटक, दिलीप सांघवी, दीपक पारेख के नाम हैं।