शक्ति मिशन पर पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन राहुल सहित विपक्ष को रास नहीं आया !

Font Size

प्रधानमंत्री को ‘विश्व रंगमंच दिवस’ की बधाई : राहुल

नयी दिल्ली। पीएम की ओर से मिशन शक्ति की जानकारी देने के लिए देश को संबोधित करने का कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई विपक्षी नेताओं ने आलोचना की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता के लिए डीआरडीओ की सराहना की लेकिन राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह मोदी को ‘विश्व रंगमंच दिवस’ की बधाई देते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम जमीनी मुद्दे से देश का ध्यान भटका रहे हैं जबकि कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने कहा कि देश को जमीन पर लाओ अंतरिक्ष में मत ले जाओ।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘ बहुत खूब डीआरडीओ, आपके कार्य पर हमें गर्व है।’

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री को विश्व रंगमंच दिवस की बधाई भी देना चाहता हूँ ।’

शक्ति मिशन पर पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन राहुल सहित विपक्ष को रास नहीं आया ! 2

इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मिशन शक्ति की सफलता के लिए डीआरडीओ को बधाई। इसकी बुनियाद संप्रग सरकार के दौरान 2012 में पड़ी थी।’ उन्होंने कहा, ‘पंडित जवाहरलाल नेहरू और विक्रम साराभाई के नजरिये की वजह से भारत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यह भारत के लिए गौरव क्षण है।’

मोदी ने जमीनी मुददों से बंटाया देश का ध्यान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारत की एंटी सैटेलाइट मिसाइल क्षमता पर राष्ट्र को संबोधित कर जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया ।

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा ‘‘ आज नरेन्द्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे और उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया ।’’

प्रधानमंत्री के उद्बोधन का टेलिविजन, रेडियो और सोशल मीडिया पर प्रसारण किए जाने के कुछ ही मिनट बाद सपा अध्यक्ष का ट्वीट आया ।

अखिलेश ने डीआरडीओ और इसरो को इस सफलता के लिए बधाई भी दी ।

मोदी ने कहा, ‘मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए..सैट’ से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया ।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता वाला चौथा देश बन गया है । अब तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी ।

जनता को अंतरिक्ष में मत घुमाओ, ज़मीन पर वापस लाओ’

कांग्रेस नेता और पंजाब में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से हमला बोला है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान चरम पर पहुंच रहा है, लेकिन बीजेपी का कोई भी नेता विकास की बात नहीं कर रहा। आगे उन्‍होंने कहा कि जनता को अंतरिक्ष में मत घुमाओ, जमीन पर वापस लाओ, सही मुद्दों से मत भटकाओ।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी के 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए ट्वीट को लेकर हमला बोला है। 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा था, “2014 के चुनाव के लिए प्रचार अभियान आखिरी चरण पर पहुंच गया है लेकिन कोई भी कांग्रेस नेता विकास के मुद्दे पर बात नहीं कर रहा।

बहुत दुख की बात हैं।” बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को राष्ट्र ने नाम अपने संदेश में कहा था कि भारत ने आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज करा दिया है। अब तक दुनिया के तीन देश अमेरिका, रूस और चीन को यह उपलब्धि हासिल थी। भारत चौथा देश है, जिसने यह सिद्धि हासिल की।

You cannot copy content of this page