बस चालक ने बस हलवाई की दुकान में घुसा दी
दो बाइकों को भी कुचल दिया
फर्रुखनगर(रोहित कुमार)। फर्रुखनगर के फाजिलपुर मोड पर शराब के नशे में धुत बस चालक ने कई वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त कर हड़कंप मचा दिया। हलवाई की दुकान में बस से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीकअप गाडी को टक्कर मारने के बाद दुकानों के बाहर खड़ी दो बाईकों का भी कचूमर निकाल दिया। इस भीषण टक्कर में एक साईकिल सवार छात्र सहित छह लोग घायल हो गये।
पुलिस ने सूचना के तुरंत बाद घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। सभी फर्रुखनगर के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन बताये जा रहे हैं समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
प्रत्येक्षदर्शी लोगों की माने तो एक प्राईवेट बस जिसमें चालक सहित चार लोग सवार थे। जो बस में ही शराब, नमकीन भुजिया, सलाद आदि का सेवन कर रहे थे
। बस चालक बस को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। हेलीमंडी की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी को टक्कर मारी , उसके बाद एक साईकिल चला रहे छात्र को टक्कर मारी और फिर दुकानों के बाहर खडी बाईकों को रौंदते हुए चालक ने बस हलवाई की दुकान में घुसा दी। दुर्घटना में कैम्ब्रीज स्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र तुषार पुत्र महेश प्रसाद, महीपाल, शुक्रमपाल, धर्मेंद्र आदि दो अज्ञात लोगों को गहरी चोटे आई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाकर जाम खुलवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।