नई दिल्ली । राष्ट्रपति सचिवालय में टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के सहयोग से राष्ट्रपति भवन प्रांगण में रहने वाले लोगों के कल्याण हेतु इंग्लिश स्पीकिंग कक्षाओं की शुरूआत की गई।
इस कोर्स का उद्घाटन राष्ट्रपति की सचिव, ओमिता पॉल ने ४ सितंबर, २०१६ को राष्ट्रपति भवन प्रांगण के कल्याण केंद्र में किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति सचिवालय और टीपीडीडीएल के अधिकारीगण मौजूद थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति की सचिव ने इंग्लिश स्पीकिंग के महत्व को चिन्हित किया और आशा व्यक्त कि यह कार्यक्रम उपयोगी होगा और जो लोग इसमें भाग लेंगे, उन्हें इससे लाभ मिलेगा।
यह कार्यक्रम ६ महीने का है और इसमें क्लास करने के लिए ४४ लोग नामांकन ले चुके हैं। यह कार्यक्रम टीडीपीपीएल और गैर-सरकारी संस्थान च्सेवज् की मदद से संचालित होगा।