मुंगेर मॆं मेकेनिकल यूनिवर्सिटी चलाने पर सहमति

Font Size
 सभी रेल लंबित प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू होंगे : तेजस्वी यादव 
राजेश कुमार
पटना  । उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को रेल मंत्री से मुलाकात  के बाद पटना मॆं पत्रकारों से बातचीत मॆं कहा कि  जो 53 प्रोजेक्ट्स जिनकी काफी लम्बे समय से प्रक्रिया ठप पड़ी हुई थी इसमे रेल मंत्री ने आश्वसन दिया हैं की आगमी 16 तारीख  को होनेवाली बैठक मॆं उनकी सारी  समस्याओं का निदान किया जायेगा । रेलमंत्री से मुलाकत के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री ने मुंगेर मॆं मेकेनिकल यूनिवर्सिटी का भी मामला उठाया ।.उन्होने रेल मंत्री से आग्रह किया की मुंगेर के मेकेनिकल यूनिवर्सिटी को बंद ना करके उसे सुचारु रुप से चलाया जाय। इसे उन्होने मान लिया। श्री यादव ने कहा की बिहार मॆं रेलवे की जितनी भी परियोजनाएँ चल रही हैं जैसे रेलवे का इलेक्ट्रिक लाइन ,रेलवे का पुल इनके कार्यों मॆं तेजी लाने के संदर्भ मॆं रेलमंत्री से बात की गई  । दीघा रेलमार्ग के संदर्भ मॆं पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए श्री यादव ने कहा कि जब प्रधान मंत्री पिछली बार दीघा रेल पुल के उदघाटन मॆं आये थे उसी समय हमरे मुख्यमंत्री ने उन्हे आश्वासन दिया था की इस पुल को विकसित करने के लिये राज्य सरकार हर सम्भव मदद करने को तैयार हैं।इस कार्य में लगभग 71 एकड़ ज़मीन की बात थी इस परियोजना मॆं लगभग 900 करोड़ की लागत आयेगी । इस मामले को भी बैठक मॆं रखा गया ,एवं इस पर भी काम करने क़ी सहमति बनी है  ॥

You cannot copy content of this page