नई दिल्ली। कैगा न्युक्लियर पावर युनिट के निरंतर परिचालन में रहकर रिकार्ड बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की सराहना करते हुए बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक बार फिर भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पीएम मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ये जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (एनपीसीआईएल) की कैगा परमाणु बिजलीघर (केएपीएस) में विकसित 220 मेगावाट क्षमता की इकाई-1 ने निरंतर 940 दिन से ज्यादा परिचालन में रहकर रिकार्ड बनाया है। यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को बधाई।’