Font Size
चंडीगढ़, 28 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुरथल में सब इंस्पेक्टर बलराज सिंह और नरेश कुमार द्वारा शराब चोरी करने की एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दोनों को सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं।
मुरथल में सब इंस्पेक्टर बलराज सिंह और नरेश कुमार द्वारा शराब चोरी करने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दोनों को सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं। वहीं सीएम विंडो पर आई भ्रष्टाचार की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एक अधिकारी को सस्पेंड करने, एक अधिकारी को चार्जशीट करने तथा अलग-अलग मामलों के तहत एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ० राकेश गुप्ता ने दी। डॉ० राकेश गुप्ता और मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल आज यहां सीएम विंडो के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के तहत आई भ्रष्टाचार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डॉ राकेश गुप्ता ने रेवाड़ी के अकाउंटेंट राकेश कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिये । नगर एवं ग्राम योजना के तहत आई एक शिकायत में आरोप है कि एसआरएस रियल एस्टेट प्राईवेट लिमिटेड ने जाली दस्तावेजों के आधार पर प्रमाण पत्र प्राप्त किया है, जो विभाग द्वारा की गई जांच में साबित हो चुका है। इस पर डॉ राकेश गुप्ता ने एसआरएस रियल एस्टेट प्राईवेट लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।
सीएम विंडो पर कृषि विभाग के अंतर्गत आई एक शिकायत जिसमें मधुमक्खी पालन के लिये दी जाने वाली अनुदान राशि में गड़बड़ी के मामले में डीएचओ के खिलाफ कार्रवाई करने और सप्लायर के खिलाफ क्रीमिनल केस दर्ज करने के निर्देश दिये गए हैं। राजस्व विभाग से संबंधित आई एक शिकायत में गड़बड़ी करने वाले तहसीलदार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए चार्जशीट करने के निर्देश दिये हैं।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अंतर्गत आई एक शिकायत पर पिछले एमसी चेयरमैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गए हैं। बैठक में नगर एवं ग्राम योजना से संबंधित आई एक शिकायत पर गुरुग्राम के सेक्टर- 48 में रोजवुड सिटी के मेनटेनैंस कार्य को डीसी के माध्यम से बिल्डर से लेकर आरडब्ल्यूए को दिये जाने के निर्देश दिये गए हैं। स्कूल शिक्षा से संबंधित आई एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए फतेहाबाद में बिना मान्यता के चल रहे 2 स्कूलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।