नई दिल्ली। जनता दल यू में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बाद प्रशांत किशोर ही सबसे महत्वपूर्ण हो गए है। खबर है कि नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। प्रशांत किशोर को यह जिम्मेदारी देकर नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि पार्टी में प्रशांत को अपने बाद सबसे अहम भूमिका में रखना चाहते हैं।
यह जानकारी पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने मीडिया को दी । त्यागी ने कहा कि प्रशांत किशोर को यह जिम्मेवारी राष्ट्रीय नेतृत्व ने सौंपी है। उल्लेखनीय है कि आज से ठीक एक माह पहले प्रशांत किशोर ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी। 16 सितंबर को PK राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान जेडीयू में शामिल हुए थे।
उनके जेडीयू में शामिल होने के साथ ही यह माना जा रहा था कि नीतीश कुमार उन्हें पार्टी के अंदर कोई बड़ी भूमिका देंगे। जेडीयू के अंदर लगातार इस बात की चर्चा थी कि प्रशांत किशोर को पार्टी में लाने के पीछे नीतीश कुमार का मकसद पार्टी के अंदर दूसरे नेताओं को सीमित करना है।