जयपुर में तैनात महिला आईआरएस अधिकारी ने कर ली थी आत्महत्या
चंडीगढ़/जयपुर। जयपुर में तैनात आइआरएस अधिकारी बिन्नी शर्मा के आत्महत्या करने के मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद बजाजनगर थाना पुलिस शुक्रवार सुबह आरोपी पति से पूछताछ करने चंडीगढ़ पहुंची। खबर है कि चंडीगढ़ में तैनात आरोपी पति आइएएएस अधिकारी गुरप्रीत वालिया गायब है। मृतका ने सुसाइड नोट में पति और सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लागाया है।
मीडिया की खबर के अनुसार पुलिस ने बताया है कि गुरप्रीत का मोबाइल बंद है। उनके फोन की लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पाई है। आशंका यह है कि वह गिराफ्तारी के भय से गायब हो गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार को पुलिस टीम ने कई स्थानों पर छापे भी मारे थे।
उल्लेखनीय है कि गत 6 अगस्त को बिन्नी (35) आई आर एस अधिकारी ने जयपुर में एजी कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर कमरा बंद कर पंखे से फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी।
पति गुरप्रीत आई ए एस अधिकारी अपनी पत्नी की अंत्येष्टि में भी शामिल नहीं हुआ था । दावा किया जा रहा है कि उसी दिन पति ने मोबाइल फोन बंद कर लिया था। बिन्नी के पिता ने गुरुवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था।