सीवरेज सफाई, स्ट्रीट लाईट ठीक करने, पौधारोपण, अतिक्रमण हटाने, कचरा एवं मलबा उठान व पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने पर फोकस
गुरूग्राम, 8 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे वार्ड वाईज विशेष अभियान के तहत आज वार्ड नंबर-13, 18, 25 और 33 में सीवरेज सफाई, स्ट्रीट लाईट ठीक करने, पौधारोपण, अतिक्रमण हटाने, कचरा एवं मलबा उठान, पेयजल आपूर्ति, बागवानी संबंधी कार्य टीमों द्वारा किए गए।
वार्ड नंबर-33 में एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाई एस गुप्ता, डिप्टी मेयर सुनीता यादव एवं भाजपा नेता अनिल यादव ने पौधारोपण किया। इसी प्रकार, वार्ड नंबर-18 में चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ और निगम पार्षद सुभाष सिंगला ने कमला नेहरू पार्क में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संयुक्त निगमायुक्त-4 रविन्द्र यादव ने वार्ड नंबर-25 में विशेष अभियान की कमान संभाली। इसी प्रकार वार्ड नंबर-13 में निगम पार्षद ब्रह्म यादव के साथ निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने कार्य किया। गत बुधवार को नगर निगम द्वारा इन वार्डों में ‘नगर निगम आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन करके नागरिकों की शिकायतें सुनी थी, जिन्हें दो श्रेणियों में बांटकर कार्य शुरू किया गया।
इनमें सीवरेज सफाई, स्ट्रीट लाईट ठीक करने, पौधारोपण एवं बागवानी, अतिक्रमण हटाने, कचरा एवं मलबा उठान, पेयजल लाईनें ठीक करने आदि शॉर्ट टर्म संबंधी कार्य किए जा रहे हैं तथा शेष के बारे में एस्टीमेट आदि तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार जनता के बीच जाकर उनसे शिकायतें प्राप्त करके शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक बुधवार को नगर निगम अधिकारी चारों जोनों के एक-एक वार्ड में जाकर वार्ड पार्षद, आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ प्रतिनिधियों तथा वार्ड के गणमान्य व्यक्ति के साथ बैठक करके उनकी शिकायतें सुनते हैं तथा रविवार को उन्हीं वार्डों में विशेष अभियान चलाकर नगर निगम की टीमें शिकायतों का समाधान कर रही हैं। इससे एक ओर जहां समस्याओं के बारे में वास्तविकता की जानकारी मिल रही है, वहीं दूसरी ओर समस्याओं के समाधान के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।
नगर निगम का प्रयास है कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करे।
निगमायुक्त ने शहर के नागरिकों से आह्वान किया कि वे शहर को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा एवं बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। नगर निगम द्वारा खाली प्लाटों में पड़े कचरे एवं मलबे को उठाया जा रहा है। इसके बाद अगर कोई व्यक्ति वहां पर मलबा या कचरा डालता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें। यह शहर हम सबका है और इसकी बेहतरी के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।