कांग्रेस पार्टी ने पीडीपी से गठबंधन से किया इनकार, उमर अब्दुल्ला ने की चुनाव कराने की मांग

Font Size

नई दिल्ली।कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा पर कहा है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी सरकार में सबसे ज्यादा जवान शहीद हुए है। बीजेपी अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती।

कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा-पीडीपी सरकार में हिंसा बढ़ी है। पीडीपी से किसी प्रकार के गठबंधन की संभावना से कांग्रेस ने साफ इनकार कर दिया है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि पीडीपी के साथ सरकार बनाने के लिए गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता ।

दूसरी तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता व जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में चुनाव कराने की मांग की है।

You cannot copy content of this page