गुरुग्राम, 19 जून। गुरुग्राम के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक रामअवतार में सभी सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी निरीक्षक वह उप-निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वे राशन डिपो पर सरसों के तेल का वितरण अपने निगरानी में करवाना सुनिश्चित करें। इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही व लापरवाही की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी एपीएल वह बीपीएल कार्ड धारकों को जून माह से सरसों तेल का कोटा प्रति राशन कार्ड 2 लीटर (20 लीटर प्रति राशन कार्ड प्रतिमाह की दर) के हिसाब से जारी किया गया है। यह सरसों का तेल 20 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से सभी एपीएल व बीपीएल कार्ड धारकों में जून माह में जिले के सभी राशन डिपो के माध्यम से वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एएवाई व बीपीएल कार्ड धारको, पंचायत सदस्य, सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य व नगर पार्षदों को सूचित किया गया है कि वे सरसों के तेल के वितरण पर निगरानी रखें।
उन्होंने कहा कि सभी डिपुधारक, सरपंच व नगर पार्षद सरसो के तेल के वितरण से पहले इसकी प्राप्ति, कीमत व मात्रा (2 लीटर प्रति राशन कार्ड) की सूचना गांव व वार्ड में दो बार मुनादी करवा कर सभी कार्ड धारकों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी डिपो धारक द्वारा वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो उसकी सूचना सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी को उनके मोबाइल नंबर-9899546598 पर या फोन नंबर जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक को दूरभाष नंबर 0124-2&20&799 पर दे सकते हैं ताकि सरकार द्वारा जारी की गई सस्तेेे दरों के तेल का लाभार्थियों को पूरा फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों की अनदेखी करने वाले डिपो धारक के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी अपनी निगरानी में कराएंगे सरसों तेल का वितरण
Font Size