चंडीगढ़, 13 जून : हरियाणा पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नकली करंसी बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर सिरसा जिले से दो आरोपियों को गिरफतार किया । पुलिस ने मौके से 40 हजार रुपये के 100-100 रुपये के नकली नोट भी बरामद किए है.
इस संबंध में आज यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने नकली नोट बनाने में प्रयोग होने वाले कंप्यूटर, प्रिंटर व अन्य उपकरण बरामद किए है।
प्रवक्ता ने बताया कि महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम ने चत्तरगढ़पट्टी क्षेत्र में बलवंत के मकान पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस पार्टी ने मकान में दो युवकों बलवंत निवासी झौपड़ा सिरसा व विनोद कुमार निवासी नेजाडेला कलां को काबू करके तलाशी ली, तो कमरे के अंदर से 40 हजार रुपये के नकली करेंसी नोट, 54 पेज जिन पर नोट आधे बने हुए थे, एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर एक सीपीयू, वायर, नकली नोट बनाने के उपकरण व नोट बनाने के पेपर बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ शहर थाना सिरसा में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह अब तक करीब 70 हजार रुपये के नकली करंसी नोट बना चुके है और तीसरे साथी के माध्यम से कुछ राशि स्थानीय बाजार में चला चुके है। आरोपियों के तीसरे साथी की पहचान कर ली गई है, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक अन्य मामले में जिला की सीआईए ने गश्त व चैकिंग के दौरान नशीली प्रतिबंधित दवाईयों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान तरसेम कुमार निवासी गांव अलीकां हाल जंभेश्वर नगर डबवाली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सीआईए डबवाली पुलिस गश्त व चैकिंग के दौरान कालांवाली रोड मंडी डबवाली में मौजूद थी। इस दौरान सामने से एक गाड़ी आई और पुलिस पार्टी को सामने देखकर गाड़ी चालक ने गाड़ी वापिस घुमाने की कोशिश की। शक के बिनाह पर पुलिस टीम ने रोककर गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी से 576 वायल कोक्सविल व 22 नशीले इंजैक्शन बरामद हुई। उपरोक्त नशीली दवाईयों को कब्जे में लेकर पुलिस ने गाड़ी चालक को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ डबवाली थाना में अभियोग दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।