Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : उड़ीसा से गांजा लाकर मेवात ओर राजस्थान के इलाकों में बेचने के 2 आरोपियो को मेवात की अपराध शाखा पुलिस ने गांझा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से करीब 4 लाख की कीमत का 81 किलो 250 ग्राम गांझा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ के एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी साबिर ओर इब्राहीम नुहं खण्ड के गांव मालब के रहने वाले है।
अपराध शाखा नुहं प्रभारी झह।शमशुद्दीन ने बताया कि मंगल की रात वे गस्त पर थे गांव मालब के पास नाका लगा रखा था। एक आई 10 कार मालब से आती नज़र आई लेकिन वो पुलिस टीम को देखकर भागने लेकिन पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए उसमे बैठे दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था कार में रखा खरीब 81 किलो गांझा को भी अपने के जे में ले लिया। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी दूसरी बार गांझा मेवात में लाये है और इसको राजस्थान में बेचने केलिये ले जा रहे