सरकारी विभागों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायत निवारण के लिए ए सी एस की अध्यक्षता में समिति गठित

Font Size

अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू होंगी समिति की अध्यक्ष

 

चंडीगढ, 12 जून । हरियाणा सरकार ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडऩ की शिकायतों के निवारण के लिए मुख्य सचिव के कार्यालय की आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया है।
 
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सहकारिता और सतर्कता विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू इस समिति की अध्यक्षा होंगी, जबकि इसके सदस्यों में शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खण्डेलवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव नीरजा शेखर, विधि विभाग के विधि परामर्शी-सह-विधि सचिव कुलदीप जैन, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री विजयेन्द्र कुमार, राजनीति एवं सेवाएं विभाग के सचिव श्री अशोक सांगवान, महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक व विशेष सचिव हेमा शर्मा, प्रशासन विभाग के उप सचिव मदन लाल शामिल हैं तथा डॉ० विधु मोहन एनजीओ सदस्य के रूप में शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस समिति के अध्यक्ष और प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल समिति के गठन की तिथि से तीन वर्ष का होगा। कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडऩ (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 की धारा 21 के तहत आंतरिक शिकायत समिति प्रत्येक कलैण्डर वर्ष में नियोक्ता को अपनी वार्षिक रिपोर्ट देगी।
मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा आज इस आशय का एक पत्र जारी किया गया है।

You cannot copy content of this page