– 80 घंटे तक लगातार चलेगा अभियान
गुरूग्राम, 18 मई। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के तहत गठित टीमों ने वीरवार की रात्रि 10 बजे से लेकर शुक्रवार की शाम 6 बजे तक चारों जोनों में कचरा जलाने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों, नालों, सीवरों एवं खाली जमीनों पर मलबा एवं सीवरेज वेस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 32 लोगों के चालान किए गए। इसके साथ ही पेयजल की बर्बादी करने वाले एक व्यक्ति का भी चालान किया गया।
टीमों ने कचरा जलाने वालों के 13 चालान, सार्वजनिक स्थानों पर मलबा डालने वालों के 16 चालान तथा खाली भूमि, नालों एवं सीवरों में सीवरेज वेस्ट डालने वालों के 3 चालान किए गए। टीम ने पेयजल की बर्बादी करने वाले एक व्यक्ति का भी चालान किया। यह अभियान वीरवार की रात्रि 10 बजे से शुरू किया गया है, जो 80 घंटे तक लगातार जारी रहेगा। अर्थात अभियान के दौरान गठित टीमें दिन-रात कार्य करेंगी। अभियान के लिए जोनवाईज 10-10 टीमों का गठन करके उन्हें 8-8 घंटे काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार कचरा जलाना तथा सार्वजनिक स्थानों पर मलबा एवं नालों, सीवरों में अवैध रूप से सीवरेज वेस्ट डालना दंडनीय अपराध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी तथा उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मलबा उठान और सीवरेज वेस्ट संबंधी कार्य करते हैं, वे 31 मई तक अपना पंजीकरण नगर निगम के पास करवा लें। पंजीकृत वाहन नगर निगम के सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांटों में सीवरेज वेस्ट डालेंगे। इसी प्रकार मलबा उठान का कार्य करने वाले वाहनों को बसई स्थित सीएंडडी वेस्ट साईट पर मलबा डालने की अनुमति होगी। इनके अलावा, अन्य स्थानों पर सीवरेज वेस्ट या मलबा नहीं डालने दिया जाएगा।