भाजपा के वकील मुकुल रोहतगी ने किया विरोध
कांग्रेस ने कहा शनिवार को ही फ्लोर टेस्ट
नई दिल्ली : कर्नाटक में भाजपा की सरकार गठन पर हुयेर विवाद को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच ने महत्वपूर्ण सुनावाई की। कांग्रेस व भाजपा के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्य की येदियुरप्पा सरकार को शनिवार 4 बजे सदन में बहुमत साबित करना होगा। हालाँकि भाजपा के वकील मुकुल रोहतगी ने इसका विरोध किया लेकिन कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसके लिये तैयार है. अब बी एस येदुरप्पा को शनिवार को यानी कल ही बहुमत साबित करना होगा.
सुप्रीम कोर्ट ने आज कांग्रेस-जेडीएस की उस याचिका पर यह फैसला दिया है जिसमें कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा येदियुरप्पा को सरकार बनाने का अवसर देने को चुनौती दी गई थी। आज की सुनवाई में भाजपा की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने शनिवार को फ्लोर टेस्ट कराए जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए कम से कम एक हफ्ते का समय मिलना चाहिए क्योंकि एक दिन फ्लोर टेस्ट का निर्देश देकर संतुलन कायम नहीं किया जा सकता है। हालाँकि कंरेस की ओर से बहस का जवाब देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कई सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि राज्यपाल को उयः कैसे पता है कि भाजपा के पास बहुमत है जबकि अकग्रेस व जे डी एस गठबंधन ने राज्यपाल को चिठ्ठी सौंपी है.
आज जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो वरिष्ठ वकील शांती भूषण और एजी वेणुगोपाल, वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी , वरिष्ठ वकील पी चिदंबरम, एवं बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी जबकि कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में मौजूद थे.
सुप्रीम कोर्ट में मामले पर सुनवाई की लाइव अपडेट :
– सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, शनिवार को ही होगा फ्लोर टेस्ट
– बीजेपी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट शनिवार को नहीं होना चाहिए, इसके लिए एक तय समय होना चाहिए
– कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट होने तक किसी ऐंग्लो-इंडियन सदस्य को नॉमिनेट न किया जाए
– वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि जेडीएस भी जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट चाहती है
– जस्टिस सीकरी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट होना चाहिए और सदन को यह फैसला लेने दीजिए कि किसके पास बहुमत है
– कांग्रेस ने कहा कि विधायक बिना डरे वोट कर सके इसके लिए पूरी सुरक्षा और विडियोग्राफी होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह डीजीपी को आदेश देगा ताकि शनिवार को फ्लोर टेस्ट ठीक से हो सके
– कांग्रेस शनिवार को बिना किसी देरी के फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है
– वकील सिंघवी ने पूछा कि राज्यपाल यह कैसे सोच सकते हैं कि बीजेपी बहुमत साबित कर सकती है जब जेडीएस और कांग्रेस के पास बहुमत है
– कपिल सिब्बल भी बहस में हुए शामिल
– वकील सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को यह फैसला करना होगा कि किसे पहला चांस मिले कांग्रेस-जेडीएस को या बीजेपी को
– सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है फिर 2 विक्लप है
– राज्यपाल के फैसले का टेस्ट किया जाए और शनिवार को ही फ्लोर टेस्ट हो
– सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्री-पोल अलायंस पोस्ट-पोल अलायंस से अलग है। इसलिए इसका परीक्षण सदन में फ्लोर टेस्ट के जरिए ही होगा
– सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह एक नंबर गेम है और राज्यपाल को यह देखना होगा कि कौन सी पार्टी के पास बहुमत है
– रोहतगी ने फ्लोर टेस्ट को फाइनल टेस्ट बताया
– मुकुल रोहतगी ने कहा कि दूसरे पक्ष के कुछ विधायकों ने उनसे कहा है कि उन्होंने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को समर्थन नहीं दिया
– मुकुल रोहतगी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के लेटर में कई विधायकों के हस्ताक्षर फर्जी हैं
– मुकुल रोहतगी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के विधायक सपॉर्ट करेंगे और इस स्टेड पर वह कुछ नहीं कहना चाहते
– मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट के सामने बोम्मई जजमेंट का उदाहरण दिया
– मुकुल रोहतगी ने कहा कि राज्यपाल को येदियुरप्पा को विधायकों के नाम देने की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि वह सदन में बहुमत साबित करने को तैयार हैं
– मुकुल रोहतगी ने तीन जजों की बेंच को 2 चिट्ठियां सौंपी
– सुप्रीम कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा से समर्थन पत्र की मांग की