Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : वात इंजीनियरिंग कॉलेज का दसवां स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह में कॉलेज के फाउंडर मेंबर रहे एंव आईजी सिक्योरिटी डॉ हनीफ कुरैशी आईपीएस ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
आईजी सिक्योरिटी डॉ हनीफ कुरैशी व हरियाणा वक्फ बोर्ड मुख्य कार्यकारी ने अपने संबोधन में लोगों को बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज को मेवात जैसे अति पिछड़े इलाके में बनाने का एक ही मकसद था कि यहां के गरीब से गरीब आदमी का बेटा भी इंजिनियरिंग कर सके। वहं बेटियां भी इंजिनियर बने। जिसका असर आज देखने को मिल रहा है। यहां के हजारों बच्चें इंजिनयिर बनकर निकलन रहे हैं। इसके अलावा हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीश खान ने लडकियों की फीस मुफ्त करने और लडको की फीस आधी करने से भी काफी फायदा हुआ है। ये कॉलेज मेवात के विकास में एक मीलकर पत्थर साबित हो रहा है।
उन्होने कहा कॉलेज न 10 सालों में काफी क्षेत्रों में खूब तरक्की की है लेकिन अभी भी कुछ सुधार की और आवश्यकता है जिसको आगे चलकर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि हाल ही में कॉलेज में होंडा के सहयोग से एक वाहन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है और एक सोलर लैब का भी हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने उद्घाटन किया था।
कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर मुमताज अहमद ने इस दौरान अपनी वार्षिक रिपोर्ट को पेश किया। उन्होंने बताया कि इस समय कॉलेज में 687 छात्र तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कॉलेज के छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट भी लगभग 100 फीसदी की तरफ बढ़ रहा है, जो छात्र पूरे तरीके से पास होते हैं उनको रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पिछले साल जामिया से डिस्टेंस कोर्सों की शुरुआत की है व कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित हुआ है।
कॉलेज के कैंपस के अंदर बच्चियों के रहने के लिए हॉस्टल की शुरुआत भी हो चुकी है।
मेवात डेवलपमेंट एजेंसी के चेयरमैन खुर्शीद राजाका ने अपने संबोधन में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की तालीम वह जुगनू है जो अंधेरे में भी रोशनी दिखाता है इसलिए सभी छात्र कड़ी मेहनत कर कर अपने आप को व समाज को रोशन करने का काम करें।
इस मौके पर बोर्ड के सदस्य मौहम्मद बिलाल, मौलाना खालिद, डा सुभान खान, चेयरमैन शीमा सिंगला, मास्टर शफी मौहम्मद, फारूख सरपंच, प्राचार्य क्रष्ण कांत, कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर मुमताज अहमद खान, प्रोफेसर वसीम अकरम सहित काफी लोग मौजूद थे।