ट्रक से हुई मौत के मामले में कोई गिताफ्तरी नहीं

Font Size

मामले ने तूल पकड़ा , शारदा राठोर के नेतृत्व में प्रदर्शन

धर्मेन्द्र यादव 

फरीदाबाद :  तीन दिन पहले फरीदाबाद के गांव मुजेसर स्थित होटल में बेलगाम ट्रक की चपेट में आकर हुई दो लोगों के मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस हादसे में होटल मालिक नरेन्द्र सिंह और ओमप्रकाश की मौके पर मौत हो गयी थी जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. रोष स्वरूप गाव वालो ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया था जिसके चलते मौके पर पहुचे पुलिस के आलाधिकारियों ने तुरंत ह्त्या का मामला दर्ज कर लिया था .

इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने के चलते मृतक के परिजनों और गाव वालो ने फेक्ट्री के बाहर धरना दे दिया है. अब यह मामला राजनितिक रूप लेने लगा है. बल्लभगढ़ से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत कर पिछली सरकार में सीपीएस रही शारदा राठौर धरना स्थल पर पहुंची और प्रशासन के खिलाफ न्याय की गुहार लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था की होटल मालिक की पिछले दिनों फेक्ट्री मालिक से ट्रको के आने जाने को कई बार मना किया था जिस पर मालिक ने उसे धमकी दी थी और इसी धमकी के चलते होटल पर ट्रक चढ़ाया गया. उन्होंने कहा की जल्दी ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पीड़ितों से मिलने धरना स्थल पर पहुचेंगे।

मृतको के परिजनों और गाव के लोगों ने आज जैम कर नारेबाजी कि. जो कांग्रेसी नेता व् पूर्व सीपीएस शारदा राठौर के नेतृत्व में अपना रोष किया . दरअसल तीन दिन पहले फरीदाबाद के गांव मुजेसर स्थित होटल में बेलगाम ट्रक की चपेट में आकर हुई दो लोगों के मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस हादसे में होटल मालिक नरेन्द्र सिंह और ओमप्रकाश की मौके पर मौत हो गयी थी जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. लेकिन पुलिस द्वारा ह्त्या का मामला दर्ज करने के बावजूद कोई गिरफ्तारी न किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने आज तीसरे दिन फैक्टरी के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

धरने में बल्लभगढ़़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी नेता व् पूर्व cps शारदा राठौर ने पहुुंचकर इस घटना पर गहरा दुख जताया ।शारदा राठौर ने कहा कि यह हादसा नहीं बल्कि षडयंत्र है और इस घटना के लिए पूरी तरह से फैक्टरी मालिक दोषी है इसलिए पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। शारदा राठौर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पीडितों के साथ है और प्रशासन व सरकार से इस मामले के दोषियों को जरूर सजा दिलवाकर रहेंगी । इस मौके पर शारदा राठौर ने बताया की जल्दी ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पीड़ितों से मिलने धरना स्थल पर पहुचेंगे।

You cannot copy content of this page