Font Size
नई दिल्ली : इसरो के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी-F08 के ज़रिए संचार उपग्रह जीसैट-6ए का सफल प्रक्षेपण किया गया. चेन्नई से करीब 80 किलोमीटर दूर के द्वितीय लांच पैड से ये प्रक्षेपण हुआ. यह जीएसएलवी की 12वीं उड़ान है और स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के साथ छठी उड़ान है. जीसैट-6ए अन्य कम्युनिकेशन सैटेलाइट की तुलना में काफी अलग है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीसैट-6ए के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है.