रॉकफोर्ड स्कूल में आयोजित विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी क्रिएटिव प्रतिभा

Font Size

रॉकफोर्ड स्कूल में आयोजित विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी क्रिएटिव प्रतिभा 2गुरुग्राम : 24 मार्च रविवार को अवसर था छात्रों के वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह का ! जहाँ छात्रों ने शैक्षिक प्रतिभा के साथ साथ अपने अनेक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक क्षमता का भी परिचय दिया !
रॉक फोर्ड कान्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के तत्वावधान मे आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी मे छात्रों ने अपने अध्यापक एवं अध्यापिकाओं निधि श्रीवास्तव , ज्योति शर्मा , विनिता , निशू , पुष्पा , लवलीन , अजय , आकाश , मनजीत , अनिल , दौलत आदि के सहयोग से पर्यावरण , वैक्यूम क्लीनर , लेज़र सिक्योरिटी अलार्म , वाटर प्यूरीफायर , आर्मी टैंक , हाईड्रोलिक जे. सी . बी , तथा स्मार्ट सिटी आदि अनेकों परियोजनाओं के माध्यम से अपनी विज्ञान प्रदर्शनी प्रस्तुत की !रॉकफोर्ड स्कूल में आयोजित विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी क्रिएटिव प्रतिभा 3
प्रदर्शनी में बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था ! वे प्रदर्शनी में अभिभावकों के प्रश्नों का संतोषजनक उतर देकर उन्हे पूरी तरह संतुष्ट कर रहे थे ! बच्चों के जोश और उत्साह को देखते हुए स्कूल की प्राचार्य रेनू चौहान ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों व छात्राओं को किसी भी वस्तु के निर्माण, विघटन या फिर घटनाओं को लेकर अपने आप से हमेशा यह सवाल करते रहना चाहिए कि ऐसा क्यों है ! आप जो पहले से जानते है उसी के सहारे मत बैठे ! खोज करते रहो और सपने देखते रहो ! उन्होने बच्चों से दुनिया बदलने के लिए अपनी वैचारिक शक्ति का उपयोग करने को कहा !”
स्कूल की प्रबंधक नीता डागर तथा संचालक मुकेश डागर ने भी बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को अपनी पसंद तथा अपनी सोच को विकसित करने का मौका मिलता है ! उन्होने बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार विषयों व क्षेत्रों में बढ़ने को प्रेरित करते हुए कहा कि दुनिया को बदलने के लिए अपने विचारों , अपनी कल्पनाओं और अपनी कठिन मेहनत की शक्ति पर भरोसा करना कभी मत छोड़ना !
इन शब्दों के साथ उन्होने बच्चों द्वारा बनाई गई परियोजनाओं की सराहना की और देश के भावी वैज्ञानिको को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया !

You cannot copy content of this page