दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल ने रामदेव की तुलना भंसाली से की
सिरीयल ” रामदेव एक संघर्ष” पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की
दल का आरोप : आर्थिक लाभ व सस्ती लोकप्रियता के लिए अपनाया घटिया तरीका
सिरीयल में दिखाए जा रहे तथ्य सामज को तोड़ने वाले
गुरुग्राम : अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के आह्वान पर कई सामाजिक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार रविवार को सदर बाजार गुरूग्राम के ड़ाकखाना चौक पर रामदेव का पुतला फूंका और ” रामदेव एक संघर्ष ” सिरीयल का जम कर विरोध किया. सैकड़ों लोगों ने रामदेव के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार से इस सीरियल के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. क्रांति दल के पदाधिकारियों ने ऐलान किया है कि अगर अब भी सरकार नहीं चेती तो सड़कों पर उतरने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं होगा और इसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रसाशन की होगी. इसमें अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के साथ ही आदर्श ब्राह्मण सभा, बजरंग दल, राजपूताना स्पोर्टस फाउंडेशन, क्राईम फ्री इण्ड़िया फोर्स, एवं स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े दो सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन का संचालन दल के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चेतन शर्मा ने किया।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने गत एक मार्च को मिनी सचिवालय स्थित गुरुग्राम जिला उपायुक्त, कार्यालय में अधिकारियों को इस सम्बन्ध में मांग पञ सौंपा था । प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम दिए इस ज्ञापन में संस्था ने कहा था कि रामदेव के सिरीयल ” रामदेव एक संघर्ष ” में दिखाए जा रहे तथ्य देश में समाज को क्षति पहुँचाने वाले हैं. इससे जातिगत वैमनस्य पैदा होंगे. इस सीरियल के माध्यम से सामाजिक संरचना को नुक्सान पहुँच सकता है. संस्था ने उक्त ज्ञापन के माध्यम से इसके प्रसारण पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाने की मांग की थी. उस दिन ही अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने इस सम्बन्ध में कोई निर्णय नहीं लिया तो दल की ओर से 4 मार्च, रविवार को रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
अबतक सरकार की ओर से इसके प्रसारण पर रोक लगाने के किसी प्रकार के संकेत नहीं मिलने के विरोध में अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल ने आज रामदेव का पुतला फूंकने का निरनय लिया और डाक खाना चौक पर प्रदर्शन कर विरोधजताया.
इस अवसर पर दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल ने कहा कि संजय लीला भंसाली और रामदेव में कोई फर्क नही है। आर्थिक लाभ और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जो घटिया तरीका अपनाया गया है , वह समाज के लिए विघटनकारी है।
दल के राष्ट्रीय महामंत्री ड़ा. धर्मेन्द्र यादव ने पाने संबोधन में मांग की कि सरकार को सिरीयल “रामदेव एक संघर्ष” पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए। समाज को तोड़ने वाला कितना भी अपना क्यों न हो , हम ऐसे तत्वों का सार्वजनिक बहिष्कार करने से नहीं चूकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर उसके उत्पादों का भी बहिष्कार किया जा सकता है।
सभा में उपस्थित अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के पदाधिकारियों व अन्य वक्ताओं ने माना कि रामदेव ने योग के प्रचार प्रसार में विशेष योगदान दिया है और आयुर्वेद में जटिल बिमारीयो के इलाज को सम्भव बनाया है, लेकिन समाज में जातिगत वैमनस्यता पैदा करने जैसे प्रयास अति निन्दनीय ही नहीं देश विरोधी भी है. सभी ने एक स्वर से कथित रूप से जातियों को क्षति पहुँचाने वाले व जातिगत विष घोलने वाले रामदेव के सिरीयल ” रामदेव एक संघर्ष” पर प्रतिबंध की मांग की और जोरदार नारेबाजी करते हुए सदर बाजार होते हुए सोहना चौक तक जुलूस निकाला और रामदेव का पुतला जलाया।
प्रदर्शन में अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल, राष्ट्रीय महामंत्री ड़ाक्टर धर्मेन्द्र यादव, हरियाणा प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रदीप गौतम, योगेश पण्ड़ित, रामनिवास वत्स, अभिषेक गौड़, अनिल अञि, नरेन्द्र चौहान, अनुज जैमिनी, विक्रम चौहान, सूबेदार मेजर रामनिवास शर्मा, विजेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र, सत्य प्रकाश, भूपेन्द्र पहलवान, ब्रजेन्द्र, ब्रजेश सिंह , नीरज शर्मा, आर पी कौशिक, बी एम कौशिक, प्रदीप पाराशर, पवन शर्मा, सतीश, विनोद शर्मा, दिनेश शर्मा, रमाकान्त उपाध्याय,राजेश कुमार, तनवीर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.