– लोक निर्माण मंत्री बोले, केएमपी एक्सप्रेस- वे बनेगा गुरुग्राम की लाइफ लाइन
– अप्रैल माह के अंत तक चालू होगा केएमपी एक्सप्रेस वे का बाकी बचा भाग
– केएमपी पर विकसित किए जाएंगे 10 औद्योगिक क्लस्टर, मिलेगा लोगों को रोजगार
– आर डी सिटी से सेक्टर 56 जाने वाली सड़क का नामकरण शहीद हवलदार गोपीचंद यादव के नाम पर
गुरूग्राम 4 मार्च ; हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कहां की गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में कक्षाएं इसी साल से आरंभ होगी। 2 दिन पहले ही राज्य सरकार द्वारा डॉ मार्कंडेय आहूजा को इस यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया है।
राव नरबीर सिंह गुरुग्राम के गांव वजीराबाद के निकट स्थित आर डी सिटी से लेकर सेक्टर 56 को जाने वाली सड़क का नामकरण शहीद हवलदार गोपीचंद यादव के नाम पर करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे । गांव वजीराबाद के हवलदार गोपीचंद यादव सन 1971 की भारत- पाक युद्ध में शहादत को प्राप्त हुए थे। राव नरबीर सिंह ने शहीद की वीरांगना कमला देवी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया और शहीद हवलदार गोपीचंद यादव को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमारे सैनिक शून्य से 24 डिग्री कम बर्फीले इलाके में भी विषम परिस्थितियों में ड्यूटी देते हैं, जिसकी वजह से हम चैन की नींद सो पाते हैं। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने शहीदों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रूपये की है और वर्षों से लंबित वन रैंक वन पेंशन को लागू किया।
उन्होंने कहा कि वजीराबाद गांव हालांकि बादशाहपुर विधानसभा मैं नहीं पड़ता लेकिन फिर भी इस गांव के लोगों ने पिछले चुनाव में उनकी वोट से भी ज्यादा मदद की, जिसके लिए वे जीवन भर उनके आभारी रहेंगे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि गांव वजीराबाद में वे एक मंत्री के तौर पर जो कुछ करवा सकते हैं वो काम जरूर होंगे।
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में कक्षाएं इसी साल से चालू होगी
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने गुरुग्राम को यूनिवर्सिटी का तोहफा दिया तथा 2 कॉलेज भी मंजूर किए। यूनिवर्सिटी में कक्षाएं इसी साल से चालू हो जाएंगी । उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी का काम छोटा नहीं है बल्कि इससे गुरुग्राम का जो दुनिया में नाम है वह और भी ज्यादा उभर कर आएगा।
गुरूग्राम- सोहना रोड पर एलिवेटेड हाईवे निर्माण के लिए टेंडर, 15 माह में पूरा होगा काम
उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गुरूग्राम- सोहना रोड पर बनने वाले एलिवेटेड हाईवे के निर्माण के लिए टेंडर हो चुके हैं जिसमें काम पूरा करने के लिए हालांकि 25 महीनों का समय दिया गया है , लेकिन उनका मानना है कि यह काम 15 महीनों में पूरा हो जाएगा। उसके बाद गुरुग्राम से सोहना की दूरी अपेक्षाकृत कम समय में पूरी होगी।
केएमपी एक्सप्रेस-वे का दूसरा हिस्सा भी अप्रैल माह के अंत तक होगा चालू
केएमपी एक्सप्रेस – वे का उल्लेख करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि इसका निर्माण 2010 राष्ट्रमंडल खेलों से पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पिछली सरकार के उदासीन रवैया के कारण यह अधर में लटका रहा। वर्तमान भाजपा सरकार ने इस पर पुनः काम शुरू करवाया और इसे चार लेन से बढ़ाकर 6 लेन का बनायाI इसका एक हिस्सा, पलवल से लेकर मानेसर तक अप्रैल 2016 में चालू कर दिया गया है तथा दूसरा हिस्सा, मानेसर से कुंडली तक का भी निर्माण के अंतिम चरण में है तथा यह अप्रैल माह के अंत तक चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा की केएमपी एक्सप्रेस- वे गुरुग्राम के लिए लाइफ लाइन साबित होगा। इसके आसपास 10 इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाए जाएंगे जिनमें उद्योग स्थापित होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि केएमपी एक्सप्रेस- वे बनने के बाद उसके अंदर गुरुग्राम की तरफ डीजल चालित वाहन प्रवेश ना करें और केवल सीएनजी वाले वाहन ही वहां से यात्रियों को यहां लेकर आएं। इससे यहाँ के प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आएगी। राव नरबीर सिंह ने यह भी कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे, जिसे एनपीआर भी कहा जाता है, उसके तीन टेंडर हो चुके हैं तथा एक टेंडर और जल्द ही होने वाला है।
उन्होंने गुरुग्राम और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि मंत्री तो वे 20 साल पहले भी थे तथा तीन बार रह चुके हैं लेकिन इतने काम कभी नहीं करवा पाए। यह सभी काम केवल इसलिए हो रहे हैं कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की नियत इस क्षेत्र के प्रति ठीक है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री भेदभाव नहीं करते, जहां भाजपा के विधायक भी नहीं है, वहां भी अन्य इलाकों की तरह समान विकास हो रहा है I उन्होंने बताया कि ईनेलो के श्री अजय चौटाला की पत्नी श्रीमती नैना चौटाला डबवाली से विधायक हैं, उस हलके में भी 38 करोड़ रुपए की लागत से सभी सड़कें ठीक की गई है।
लोक निर्माण मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
गांव वजीराबाद वासियों की मांगों पर राव नरबीर सिंह ने कहा कि वे गांव का श्मशान घाट अन्य जगह पर बनवाने का प्रयास करेंगे लेकिन इसके लिए मास्टर प्लान में बदलाव करवाना पड़ेगा, जिसमें समय लग सकता है। गांव के लिए कम्युनिटी सेंटर बनवाने के बारे में राव नरबीर सिंह बोले कि इसकी घोषणा मुख्यमंत्री पहले ही कर चुके हैं, गांव के नजदीक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन हो तो बताएं, वहां पर कम्युनिटी सेंटर बनवा दिया जाएगा। उन्होंने गौशाला बनवाने के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की और कहा कि ढाई लाख रुपए वे पहले भी दे चुके हैं, इस कार्य के लिए आवश्यकता पड़ी तो वे और भी दान देने को तैयार हैं। मंच से बताया गया कि गौशाला निर्माण के लिए ग्रामीणों ने एक करोड़ रूपये की राशि एकत्र कर रखी है I
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर राव नरबीर सिंह के साथ नगर निगम पार्षद ब्रह्म यादव, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त वाई एस गुप्ता, अधीक्षण अभियंता एन डी वशिष्ठ, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति के जिला अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल, जिला सैनिक बोर्ड से सूबेदार बिजेंद्र ठाकरान, सुरेन्दर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उनस्थित थे I
यह खबर भी पढ़ें :
एमसीजी की बैठक में गांवों के हाउस टैक्स माफ़ करने पर होगा विचार : मधु आजाद