हरियाणा को भाजपा के चंगुल से बाहर निकालना है : नवीन जयहिंद

Font Size

आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा , 25 मार्च को हिसार में “हरियाणा बचाओ रैली” ऐतिहासिक होगी 

हरियाणा से परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करने के लिए रैली जरूरी 

किसान आत्महत्या कर रहे हैं जबकि युवक बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं 

महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर विषय बन चुका है

नवीन जयहिंद नें हिसार रैली की तैयारी की समीक्षा की, कार्यकर्ताओं को पीला चावल देकर दिया न्योता 

हरियाणा को भाजपा के चंगुल से बाहर निकालना है : नवीन जयहिंद 2गुरुग्राम 4 मार्च :  आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने हिसार में होने वाली “हरियाणा बचाओ रैली” की तैयारियों के लिए गुडगांव के  कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने रैली की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. इस रैली को पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे. 

नवीन जयहिंद ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में आगाह किया कि हिसार में आयोजित होने वाली यह रैली हरियाणा की परिवारवाद की राजनीति में बदलाव लाएगी। उनका कहना था कि यह रैली इसलिये जरूरी है कि किसानों को मरने से बचाना है क्योंकि प्रदेश सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को अभी तक लागू नहीं की है. इसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान भुगतना पद रहा है और परिणामस्वरुप प्रदेश में आत्महत्याएं हो रही है।

आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हरियाणा प्रदेश के शिक्षित व नौजवान साथियों के पास डिग्री और पढ़ाई तो है लेकिन रोजगार नहीं है. उन्होंने दावा किया कि पिछले 4 साल में मात्र 10 हजार लोगों को रोजगार दिया गया जबकि 4 लाख से ज्यादा सरकारी पद खाली हैं । प्रदेश में मां बहन बेटियों की इज्जत आज सुरक्षित नहीं है. महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध के चलते महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर विषय बन चुका है। उन्होंने मांग की कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। हरियाणा में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है और सुरक्षा के लिए सेना को बार बार बुलाया जाता है।

आप नेता ने कहा यह रैली 36 बिरादरियों का भाईचारा बचाने के लिए भी आवश्यक है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के राज में हरियाणा में पहली बार भाईचारा बिगडता हुआ देखा गया है. दिल्ली में पिछले 3 साल में किसी भी तरह का कोई भी दंगा नहीं हुआ है। हरियाणा में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। हजारों करोड़ के खनन घोटाले हो रहे हैं और भर्ती घोटाले भी हो रहे हैं . मुख्यमंत्री खामोश है। नोटबंदी और जीएसटी की मार के बाद छोटे दुकानदार व व्यापारी अभी तक उभर नहीं पाए हैं. व्यापारियों व दुकानदारों के लिए काम करना दिन-प्रतिदिन और मुश्किल होते जा रहा है।  आज प्रदेश में एक तरफ जहां नौकरियों की भारी कमी है वहीं दूसरी तरफ गेस्ट टीचर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स और प्रदेश के तमाम मजदूर वर्गों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है.  इस स्थिति से हरियाणा को बाहर निकालना है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इसलिए हरियाणा वासियों के लिये हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल की “हरियाणा बचाओ रैली ” 25 मार्च को चलो हिसार जरूरी है।

प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने गुड़गांव में सभी कार्यकर्ताओं को पीले चावल देकर रैली के लिए आमंत्रित किया और साथ कहा की यही काम सभी कार्यकर्ताओं को आगे प्रदेश वासियों को आमंत्रित करने के लिए करना है।

गुरुग्राम जिला अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं में रैली को लेकर भारी उत्साह एवं जोश है. सभी एक जुट होकर रैली की तैयारी में जीते हुए हैं. उनके अनुसार कार्यकर्ताओं के जोश से स्पष्ट है कि हिसार में आगामी 25 मार्च को होने वाली “हरियाणा बचाओ रैली” अपने आप में ऐतिहासिक होगी और प्रदेश की लाखन जनता इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी।

इस बैठक में सुधीर यादव ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सूर्यदेव यादव, जिला अध्यक्ष, गुरुग्राम, मनजीत जैलदार लोकसभा अध्यक्ष, आर एस राठी प्रवक्ता, सचिन गौड़ लोकसभा संगठन मंत्री, सुरेंद्र शेरपुर पटौदी संगठन मंत्री प्रदीप पटौदी विधानसभा अध्यक्ष, मंजू सांखला महिला अध्यक्ष, सविता चावला, धीरेन्द्र डागर उपाध्यक्ष, ऋषभ मल्होत्रा  यूथ उपाध्यक्ष, धीरज यादव सचिव,  संदीप सिंह  जिला अध्यक्ष रेवाड़ी, रेखा दहिया संगठन मंत्री बावल, डॉक्टर अनिल यादव रेवाड़ी संगठन मंत्री, राजकुमार प्रभारी विधानसभा बावल, अनीस जिला अध्यक्ष मेवात, रईस खान, सलीम, जाहिद व अन्य सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page