तीन विधानसभा क्षेत्रों में 105 नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे : उपायुक्त

Font Size

युनुस अलवी

नूंह , 01 फरवरी :  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक शर्मा ने बताया क जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 105 नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वे आज अपने कार्यालय के काफ्रैंस हॉल में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधयों व चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहें थे। 

उपायुक्त ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए शहरी क्षेत्र में किसी मतदान केंद्र पर वोटर्स की संख्या 1400 व ग्रामीण क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाता होने पर नए मतदान केंद्र बनाए जाने प्रस्तावित है। इसमें नूंह विधानसभा क्षेत्र में 24, फिरोजपुर-झिरका विधानसभा क्षेत्र में 52 पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 29 नए मतदान केंद्र स्थापित किए जाने है। इस प्रकार तीनों चुनाव क्षेत्रों के मतदान केंद्र बढकर क्रमश 190 व 243 व 194 होने पर जिला में कुल मतदान केंद्र 627 किए जाने प्रस्ताविक है। 

 श्री शर्मा ने बताया कि नए प्रस्तावित 105 मतदान केंद्रो में से केवल एक बूथ के स्थान में बदलाव आएगा। इसमें भी स्थानीय निवासियों की सुविधा का पर्याप्त ध्यान रखा गया है। राजनैतिक दलों की मांग अनुसार खानपुर व बढेलाकी गांव के बूथ को खानपुर से बदलकर बढेलाकी गांव के स्कूल में किया जाना प्रस्तावति है। जिसके तहत जिला नूंह के लोगों को अपने मत अधिकार का प्रयोग करने में उनके आस-पास के केन्द्रो में सुविधा मिल जाएगी। जिससे स्थानिय निवासियों को मतदान के्रन्द पर लम्बी लाईन का सामान नही करना पडेगा।

        इस अवसर पर एसडीएम नंूह डा. मनोज कुमार, नगराधीश प्रदीप अहलावत, नूंह के विधायक जाकिर हुसैन, कानून गौ- राजेन्द्र हुडडा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य, सहित सभी पार्टियों के राजनैतिक दलों के प्रतिनिध भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page