उपायुक्त ने की ओवरलोडिंग को रोकने के उद्देश्य से क्रेशर प्लांट के मालिकों के साथ बैठक

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात, 1 फरवरी। उपायुक्त अशोक शर्मा ने आज ओवरलोडिंग को रोकने के उद्देश्य से क्रेशर प्लांट के मालिकों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ कॉन्फ्रेंस हाल में मीटिंग की।उपायुक्त श्री शर्मा ने सभी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ओवरलोडिंग किसी भी हाल में बर्दाशत की जायेगी।
उन्होंने अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की यदि ओवरलोडिंग में मिलिभक्त पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायगी,इसी प्रकार किसी भी ठेकेदार या क्रेशर प्लांट के बिलों में भार या टैक्स संबंधी
कोई भी कमी पाई गई तो उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायगी।उन्होंने कहा कि जिला में ओवरलोडिंग को रोकने के लिए दो नाके फिरोजपुरझिरका तथा तावडू सोहना रोड पर लगाये गए हैं जिनमे लगभग सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।सभी को पारदर्शिता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये गए हैं।किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नही की जायेगी। मीटिंग के अंत मे उपायुक्त ने सभी जिलावासियों का आह्वान किया कि क्रेशर,रेती,पत्थर आदि भवन निर्माण का कोई भी सामान बिना बिल के ना खरीदें।

You cannot copy content of this page