गुरुग्राम: हरियाणा के स्कूलों को आपदा प्रबंधन के प्रति सचेत और जागरुक करने के उदेश्य में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) लगा हुआ है। इस मुहिम के तहत हि
पा द्वारा मंगलवार को सेक्टर चार स्थित गर्वनमेंट माडल सीनियर सेकंडरी स्कूल में सात सौ से अधिक स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए। इसके साथ नैतिक शिक्षा के साथ टैफिक नियमों का पालन करने के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम का उदघाटन जिला राजस्व
अधिकारी सतीश यादव ने किया। स्कूल प्रिंसीपल अंजू पुरुथि ने सभी का स्वागत किया और हिपा के इस अभियान की सराहना की।
हिपा के महानिदेशक एस पी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी स्कूलों में आपदा प्रबंधन के बारे में जागरुक किया जा रहा है। पहले चरण में जिला स्तर पर स्कूल प्रिंसीपल को इस संबंध में जागरुक किया गया। अब स्कूली बच्चों को हिपा द्वारा जागरुक किया जा रहा है। भूकंप, बाढ, आग सहित अन्य प्राकृतिक आपदा के समय कैसे बच्चे अपना बचाव करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इसी के साथ नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढाया जा रहा हैै।
स्कूली बच्चे अपने अभिभावकों व परिवार के अन्य लोगों को जागरुक करने का सबसे सशक्त माध्यम हैै। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला राजस्व अधिकारी सतीश यादव ने भी आपदा प्रबध्ंान को लेकर स्कूली बच्चों से अपने विचार बांटे और कहा कि जीवन में हर समय मानव किसी न किसी आपदा से घिरा होता है। बचाव एवं जागरुकता सबसे जरुरी है। उन्होंने खुशी जताई की हिपा द्वारा इस मुहिम को राज्य स्तर पर चलाया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डा‐ बिनय गडनायक ने आग, बाढ, आतंकी हमलों के दौरान बचाव के रास्ते बताए। परमाणु हमलों के दौरान कैस बचाव हो इस संबंध में भी बच्चों को जानकारी दी गई। हिपा फैकल्टी की प्रोफेसर डा‐ अंशु तिवारी, प्रोफेसर आरतीह डूडेजा, इस अभियान के भागीदार शटल ट्रांसपोर्ट के उपाध्यक्ष श्री बीर सिंह, नकुल कुमार तरुण ने अपने विचार सांझा किए।