छात्रा रेणु मौत मामला : 16 जनवरी को नूंह में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन का ऐलान

Font Size

: प्रदर्शन को मेवात युवा टीम ने भी अपना समर्थन

: आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से दलित समाज और युवा वर्ग में भारी रौष

: गुडगांव प्रदुमण मामले में कंडेटर के वकील मोहित वर्मा अब रेनू मामले की पैरवी करेगें

यूनुस अलवी

 
मेवात :  मेवात मॉडल स्कूल नूंह के छात्रावास में गत 19 दिसंबर को कक्षा बारह की नाबालिग छात्रा रेणु की मौत का मामले में अभी तक किसी भी आरोपी कि गिरफ्तारी ना होने से दलित समाज, युवा वर्ग और पीडित परिवार में पुलिस विभाग के खिलाफ भारी रौष है। अगर 15 जनवरी तक आरोपियों की गिरफतारी नहीं हुई तो 16 जनवरी को नूंह में विरोध प्रदर्शन किया जाऐगा। इस बारे में अनुसूचित जाति समाज के प्रमुख लोगों की एक पंचायत भी हो चुकी है। जिसमें सेवानिवृत राजदूत (आईएफएस) आजाद सिंह तूर सहित काफी प्रमुख लोग भाग ले चुके हैं।
 
  मृतक लडकी के पिता रोहताश ने बताया कि उनकी बेटी की मौत को 25 दिन से अधिक हो गऐ हैं। अभी तक पुलिस ने एक भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया है। पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है। उन्होने कहा अगर पुलिस चहाती तो अभी तक आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होते।
 
  जिला पार्षद जगन का कहना है कि पुलिस विभाग रेनू मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी टीम में मुझ समेत तीन अन्य सामाजिक लोगों को टीम में शामिल किया था। एसआईटी ने उनको केवल दो बार ही अपने साथ जांच में शामिल रखा वह भी जब पीडित पक्ष के एसआईटी ने ब्यान दर्ज किए थे। पार्षद जगन का कहना है कि आरोपियों से कब पूछताछ हुई और आरोपियों ने क्या ब्यान दिऐ इस बारे में एसआईटी टीम ने ना जांच में अपने साथ रखा और ना ही उनको अभी तक कुछ बताया गया है। उन्होने कहा इससे साफ जाहिर है कि पुलिस की नीयत में खोट है और आरोपियों को बचाने की फिराख में हैं।
 
 सेवानिवृत राजदूत (आईएफएस) आजाद सिंह तूर ने फोन पर बताया कि पुलिस आरोपियों कि गिरफ्तारी में राजनेतिक दवाब मान रही है। अगर आरोपियों को 15 जनवरी तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे 16 जनवरी को महाप्रदर्शन करने को मजबूर होगें। उन्होने बताया कि इस मामले की अबं गुडगंाव स्कूल पढने वाले प्रदुमण हत्या मामले की आरोपी कंडेटर अशोक  के वकील रहे मोहित वर्मा अब रेनू मामले में वकालत करेगें। इस मामले में उनसे बातचीत हो गई है।
 
  वहीं युवा टीम के सदस्य डाक्टर बुरहान सलंबा का कहना है कि मेवात मॉडल स्कूल में लडकियों की मौत का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि वर्ष 2004 और 2008 में भी दो लडकियों की होस्टल में मौत हो चुकी है। इन सभी मामलों की जाच होनी चाहिए। आगामी 16 जनवरी को मेवात का युवा वर्ग पीडित परिवार के साथ मिलकर नूंह में विरोध प्रर्दशन करेगा।

You cannot copy content of this page