Font Size
जिला अध्यक्ष सूर्यदेव यादव का आरोप : निजी स्कूलों को प्रदेश सरकार का संरक्षण
दिल्ली की तर्ज पर सरकारी स्कूलों को सुविधा संपन्न करने की मांग
गुरुग्राम : आम आदमी पार्टी की “बदलो हरियाणा रथ यात्रा” आज सोहना हलके के गांव जफराबाद, नीमका, पीपलका, सोहना, धुनेला, अलीपुर, घामडोज, भोंडसी आदि गांवों में पहुची। गाँवों के दौरे के दौरान आप पार्टी गुरूग्राम जिले के जिला अध्यक्ष सूर्य देव यादव ने बताया कि दिल्ली के नागरिकों के द्वारा दिये हुये टैक्स के पैसों का दिल्ली में दिल्ली वासियों के लिए हो रह है सदुपयोग। दिल्ली सरकार अपने नागरिकों के लिए बेहत्तर शिक्षा प्रदान करती है।
शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने अद्भुत चमत्कार किए हैं जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। अब दिल्ली में सरकारी स्कूल इतने अच्छे बना दिए गए हैं कि प्राइवेट स्कूलों से मां बाप अपने बच्चों के नाम कटवाकर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लिखवा रहे हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा बिल्कुल फ्री और प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर मिलती हैं। आज दिल्ली में हर गरीब व्यक्ति खुश है कि उनके बच्चों को सरकारी स्कूलों में फ्री में इतनी अच्छी शिक्षा मिल रही है और उन्हें उम्मीद है की अब ऐक दिन उनके बच्चे शिक्षित होकर जरूर बड़े ऑफिसर बनेंगे और माँ बाप को गरीबी के अभिशाप से ऊपर उठाऐंगे।
हरियाणा में शिक्षा का बुरा हाल है। यहां पर मध्यम आय व्यक्ति भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में ना पढ़ा कर प्राइवेट स्कूलों में भारी फीस देकर पढ़ना चाहते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि हरियाणा का नागरिक यह मानता है कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का बुरा हाल है। इसलिये मजबूरन उन्हें प्राइवेट स्कूलों में भारी फीस की लूट का शिकार होना पड़ता है। हरियाणा में आए दिन प्राइवेट स्कूलों के उद्घाटन हो रहे हैं और सरकारी स्कूल बंद होने के कगार पर हैं। आम आदमी पार्टी गुरूग्राम जिला के अध्यक्ष ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि हरियाणा सरकार दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा वासीयों को अच्छी शिक्षा प्रदान करे और प्राइवेट स्कूलों में फीस के नाम पर चल रही भारी लूट को कराए बंद।