चारा घोटाला : लालू यादव दोषी करार, पुलिस ने हिरासत में लिया , अब सीधे जायेंगे रांची जेल

Font Size

 जगन्नाथ मिश्र सहित 7 आरोपी बरी किए गए 

सजा पर 3 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा

रांची : चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को आरजेडी प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 15 अभियुक्‍तों को दोषी करार दिया. उनकी सजा पर 3 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा. मामले में दोषी ठहराए गए लालू समेत सभी 16 अभियुक्‍तों को अदालत के आदेश के बाद हिरासत में ले लिया गया. उन्‍हें जब रांची जेल भेजा जा रहा है.

इसके अलावा कोर्ट ने राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री जगन्‍नाथ मिश्र समेत 7 अन्‍य आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया. फैसले के बाद मिश्र ने कोर्ट के बाहर कहा ‘उन्‍हें न्‍याय मिल गया है’.

कोर्ट के बाहर सख्त सुरक्षा व्यवस्था थी पहले कोर्ट में अलग कमरे में  लालू प्रसाद यादव फैसले का इंतजार कर रहे थे.  गत 13 दिसंबर को ही चारा घोटाला मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई थी. आज लालू यादव के साथ में उनका बेटा तेजस्वी यादव भी मोजूद था. सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज शिवपाल सिंह ने सुनाया  फैसला. 

गत 30 सितंबर को लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्र समेत 45 को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था।

बताया जा रहा था कि सीबीआई की विशेष अदालत सुबह करीब 11 बजे अपना फैसला सुनाएगी। इसके लिए लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा सहित दूसरे अभियुक्त कोर्ट पहुंच चुके थे। लेकिन जब जज कोर्ट पहुंचे तो इसके बाद ये जानकारी सामने आई कि कोर्ट दोपहर 3 बजे अपना फैसला सुनाएगा।

फैसले का वक्त टलने के बाद लालू यादव समेत दूसरे आरोपी कोर्ट से लौट गए। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने के लिए लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ शुक्रवार शाम चार बजे पटना से रांची पहुंचे थे। रांची स्थित विशेष अदालत ने इस मामले में देवघर जिला राजकोष से फर्जी रूप से 84.5 लाख रुपये निकालने के लिए आरसी 64ए/96 के तहत फैसला सुनाया है।

 

इससे पूर्व  तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमें न्याय व्यवस्था पर विश्वास है। उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा। जैसे 2जी स्कैम में बीजेपी का प्रोपगैंडा गलत साबित हुआ वैसे ही फिर होगा.

बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चल रहे विभिन्न मुकदमों में सीबीअाई की विशेष अदालत शनिवार दोपहर तीन बजे अपना फैसला सुनाएगी।फैसले से पहले लालू यादव ने कहा है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।उन्हें आज नहीं तो कल इंसाफ जरुर मिलेगा।

इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सकारात्मक राजनीति करने वालों के खिलाफ है, लेकिन हम उसे नहीं छोड़ेंगे। उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि वह पिछ़ड़ी जाति से हैं। ऐसे उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है। एक ही मुर्गी को 9 बार हलाल नहीं किया जा सकता है।चारा घोटाले से जुड़े तमाम मामलों में जांच हुई है, किन कहीं से एक रुपया भी नहीं मिला।उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।लालू ने कहा की जब 2जी घोटाला मामले में ए राजा, कनीमोई और अन्य आरोपी बरी हो सकते हैं तो वह क्यों नहीं।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में 34 आरोपियों में से 11 की मौत हो चुकी है और वहीं एक सीबीआई गवाह बन गया। पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह ने अभियुक्तों को अदालत में उपस्थित रहने के आदेश दिए थे।

लालू प्रसाद व मिश्रा पहले से ही चारा घोटाले के एक अन्य मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं और दोनों जमानत पर बाहर हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में गबन की धारा 409 में दस वर्ष तक की और धारा 467 के तहत आजीवन कारावास की भी सजा हो सकती है।

You cannot copy content of this page