Font Size
यूनुस अल्वी
मेवात : हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने घोषणा की है कि 28 दिसम्बर को जिला कांग्रेस कमेटी के नूंह मुख्यालय पर भारतीय इतिहास की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का 133वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है । पूर्व मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस सिर्फ एक पार्टी ही नहीं है बल्कि देश के लोगों की एक विचारधारा है, जिसमें सभी समाज के लोगों की बराबर की हिस्सेदारी है।
कांग्रेस ही एकमात्र वो पार्टी है जिसने आजादी की लङाई से लेकर आज तक हर वर्ग के लोगों के हितों की लङाई लङी है। 132 साल पुरानी इस पार्टी का ये पहला स्थापना दिवस होगा जब पार्टी के अध्यक्ष के रूप में श्री राहुल गांधी जी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि आज बीजेपी सरकार के राज में हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है, किसानों से लेकर मजदूर तक, कर्मचारी से लेकर व्यापारी तक, महिलाओं से लेकर छात्रों तक सब इनके राज में परेशान हैं। ना खाद है, ना बीज है, ना बिजली है, ना पानी है, किसान कैसे खेती करें।
महंगाई आसमान छू गई है, 400 रूपये से कम में कांग्रेस राज में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब दुगने दामों में भाजपा सरकार में मिल रहा है। आम आदमी सब्जी के बढते भावों से त्राहि त्राहि कर रहा है। युवाओं को रोजगार मुहैया कराना तो दूर उनके रोजगार तक छीने जा रहै हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है।
चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा ने जुमलों व झूठ के बल पर सत्ता हासिल की है और अब लगातार जन विरोधी नीतियों पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के झूठे प्रचार अब लोगों के सामने आ गये हैं, कल देश की सर्वोच्च अदालत ने 2 जी मामले में सभी आरोपियों को बाइज़्ज़त बरी करके ये कहा है कि कोई भरष्टाचार हुआ ही नहीं था। ये बताता है कि भाजपा ने किस हद तक गिरकर सत्ता हासिल की है।
चौधरी आफताब अहमद ने आह्वान किया कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्त्ता व आम जनता 28 दिसम्बर को जिला कांग्रेस कमेटी के नूंह मुख्यालय पर भारी संख्या में पहुँचे।
इस दौरान पूर्व मंत्री के साथ चौधरी महताब अहमद, सौहराब, इसा मालब, नइम इकबाल, अख्तर चंदेनी, वहीद, हमीदा, जक्की तुफैल सलंबा, शेर खान, गुङङू पहलवान, सहजाद, जानू आकेङा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।