मेयर मधु आजाद ने किया गांव मोहम्मदपुर झाड़सा व नरसिंहपुर का दौरा

Font Size

वार्ड-24 के निगम पार्षद सुनील कुमार  व निगम अधिकारियों की टीम भी मौजूद 

मेयर से गांव की शामलात भूमि पर कम्यूनिटी सैंटर बनाने की मांग 

मेयर ने एस्टीमेट तैयार करने को कहा 

गुरूग्राम, 22 दिसम्बर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने आज वार्ड-24 के निगम पार्षद सुनील कुमार एवं नगर निगम अधिकारियों की टीम के साथ गांव मोहम्मदपुर झाड़सा तथा नरसिंहपुर का दौरा किया तथा मौके पर ही वहां के नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
    श्रीमती आजाद ने अधिकारियों को नालियों की सफाई करने, गांव की कच्ची गलियों का निर्माण करने, डे्रेनेज सिस्टम दुरूस्त करने तथा जरूरत अनुसार सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट लगाने, शमशान घाट का जीर्णोद्धार करने, ग्रीन बैल्ट का विकास करने तथा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए। वार्ड निवासियों ने मेयर के समक्ष गांव की शामलात भूमि पर कम्यूनिटी सैंटर बनाने तथा बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाने का अनुरोध किया। इस पर श्रीमती आजाद ने मौके पर ही अधिकारियों को इस बारे में एस्टीमेट तैयार करने को कहा। 
    मेयर ने अधिकारियों से कहा कि वे जन सामान्य से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें, ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि हम सभी को साथ मिलकर कार्य करते हुए जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरना है। इसके लिए अधिकारी स्वयं वार्ड पार्षद के साथ अपने-अपने वार्डों में जाएं तथा वार्ड निवासियों की शिकायतों को सुनकर उनका समाधान करें। उन्होंने विशेष रूप से ग्रीन बैल्टों का विकास और रख-रखाव करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अगर हमारा क्षेत्र स्वच्छ एवं हरा-भरा रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे और आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातावरण विकसित कर पाएंगे। 
    इस मौके पर उनके साथ वार्ड नंबर 24 के निगम पार्षद सुनील कुमार, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता एनडी वशिष्ठ, कार्यकारी अभियंता धर्मसिंह एवं विकास मलिक, सहायक अभियंता विशाल गर्ग व राजेन्द्र यादव, कनिष्ठ अभियंता लखमी सिंह तेवतिया, पूर्व सरपंच अतरङ्क्षसह, नत्थू सिंह, हरीकिशन, लायक राम, सूबेदार रामफूल, कैप्टन किरण सिंह, बनीसिंह तथा धर्मेन्द्र फौजी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page