सोहना विधानसभा क्षेत्र से उनके परिवार का सदैव विशेष लगाव : राव नरबीर

Font Size

उद्योग मंत्री विपुल गोयल से किया सोहना में स्पेशल उद्योग नीति लाए जाने का आग्रह 

राव नरबीर व विपुल गोयल ने सोहना मे नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन भवन का किया उदघाटन

 गुरुग्राम, 10 दिसंबर । हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने आज सोहना मे नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन नारियल फोडक़र व रिबन काटकर किया। इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर भी उपस्थित थे। 
इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सोहना विधानसभा क्षेत्र से उनके परिवार का सदैव विशेष लगाव रहा है। सोहना हलका ने पहले भी उनके दादा, पिता, चाचा व उन्हे खुद भी विधायक चुनकर विधानसभा में भेजा है और सोहना के राजनीतिक इतिहास में चाहे कितने ही विधायक बने, कोई भी सरकार रही लेकिन उनके लिए गर्व की बात है कि उनके पिता तथा वह खुद सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री बने है।
 
उन्होने पूर्व सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दोनों हाथों से साइबर सिटी जिले से राजस्व के रूप में इकटठे किए गए पैसे को यहां के विकास पर खर्च करने की बजाय रोहतक के विकास पर खर्च किया गया, जिसका कारण इस क्षेत्र की राजनीतिक पकड़ का कमजोर होना रहा है। उन्होने उद्योग मंत्री के आगे सोहना में स्पेशल उद्योग नीति लाए जाने का आग्रह किया। मंच से उन्होने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को सिंघम की संज्ञा देते हुए कहा कि वह सोहना के विकास के लिए स्पेशल उद्योग नीति बनवाए। 
 
लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने लोगों से विवाह, शादियों में कार्ड छपवाने की बजाय डिजिटल आमंत्रण देने में आगे आने का आह्वान किया और कहा कि पेड़ों को काटकर तैयार किए गए कागज से विवाह के कार्ड बनाए जाते है, जिससे पर्यावरण बिगड़ रहा है। उन्होने कहा कि जब हम गम में किसी को कार्ड भेजने की बजाय मोबाइलों पर एसएमएस करते अथवा सूचना देते है तो फिर खुशी के मौके पर भी एसएमएस करने, सूचना देने और डिजिटल आमंत्रण देने में हर किसी को आगे आना चाहिए। उन्होने प्राचीन इतिहास से अवगत कराते हुए कहा कि पुराने वक्त में विवाह का निमंत्रण चावल के दानों से और बारात में चलने के लिए सुपारी के जरिए दिया जाता था। आज डिजिटल युग है। संतरी से मंत्री तक सब मोबाइल का प्रयोग कर रहे है। ऐसे में सभी को चाहिए कि वह कार्डो वाले आमंत्रण की बजाय मोबाइल के जरिए आमंत्रण देने में आगे आए। उन्होने खुद अपनी बिटिया के विवाह में लोगों को कार्ड से आमंत्रण देने की बजाय मोबाइल से आमंत्रण देकर एक अच्छी पहल की शुरूआत की। खुशी की बात ये है कि प्रदेश के उद्योग मंत्री के बिटिया की फरवरी में होने वाली शादी में भी उद्योग मंत्री ने कार्ड की बजाय डिजिटल प्रणाली के अंतर्गत मोबाइल से विवाह का आमंत्रण देने का फैसला लिया है। लिए गए इस फैसले का वह दिल से सम्मान करते है।
 
राव नरबीर सिंह ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि सोहना में बनाया गया नवनिर्मित श्री अग्रवाल भवन पूरे साइबर सिटी के भवनों में से एक है। उन्होने उद्योग मंत्री से आग्रह किया कि सोहना-बादशाहपुर के बीच सेक्टर काटने वाली योजना तैयार कर उनमें ज्यादा से ज्यादा बारात घर बनाए जाए ताकि आने वाले वक्त में उनका भरपूर उपयोग हो सके। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार वैसे तो सभी हलकों में समान विकास करा रहे है लेकिन दक्षिणी हरियाणा और मेवात में विकास पर विशेष जोर दे रही है। साइबर सिटी जिले में 2 कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी भाजपा सरकार की देन है जबकि इससे पहले हरियाणा गठन से आज तक जितनी भी सरकारे रही, सबने साइबर सिटी जिले से राजस्व तो जमकर वसूला लेकिन विकास के नाम पर झुनझुना थमाती रही। सही मायने में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार जन आकांक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतर रही है।
 
प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी ने छत्तीस बिरादरी को एकजुट करने और अमीर-गरीब के बीच की खाई को पाटने के लिए समानता का नियम लागू किया था। सही मायने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार महाराजा अग्रसेन जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए उनके सिद्धांतों पर ‘सबका साथ-सबका विकास’ लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते हुए समाजवाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होने विवाह, शादियों में फिजूलखर्ची और दिखावे पर रोक लगाने व कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के लोगों से आगे आने का आह्वान किया और कहा कि धर्मशाला चाहे जो समाज बनाए, उसका फायदा छत्तीस बिरादरी के लोगों को होता है। सोहना अग्रवाल सभा को आधुनिक सुविधाओं युक्त धर्मशाला बनाए जाने के लिए उन्होने बधाई दी। साथ ही समाज के लोगों से आग्रह किया कि वह अपनी कमाई में से कुछ अंश अवश्य धर्मार्थ कार्यों में लगाए और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाए ताकि सत्ता पर समाज की मजबूत पकड़ बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि सोहना के डवलपमेंट पर ध्यान देने के साथ-साथ 1100 एकड़ भूमि में से 108 भूमि में लेदर इंडस्ट्री बनाई जाएगी और एक हजार एकड़ भूमि में मल्टीनेशनल कंपनी द्वारा 7 हजार करोड़ की लागत से औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को योग्यता के आधार पर रोजगार मिले और क्षेत्र में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिले। 
 
 विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने पूरे हरियाणा प्रदेश को एक करने का संकल्प लिया है। पहले यह प्रदेश जातीय और क्षेत्रवाद के आधार पर स्वार्थ पूर्ति के लिए विभाजित किया जा रहा था। लेकिन अब प्रदेश की ढाई करोड़ जनता एक है। मुकाबला भी करेंगे तो आपस में बल्कि पड़ोसी राज्यों के साथ। उन्होने कहा कि सभी हरियाणावासी मिलकर प्रदेश को गुजरात से भी आगे ले जाऐंगे। 
 
मुख्यातिथि व अति विशिष्ठ अतिथियों के साथ-साथ मंचासीन उद्योगपति रवि सिंघल, रूप बंसल, सुशील अग्रवाल, कुलभूषण सिंगला, देशराज गोयल, प्रहलाद गुप्ता व नगरपरिषद सचिव केके यादव तथा यांत्रिक अभियंता राजपाल सिंह खटाना, बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी गौरव चौधरी, पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश यादव तथा लोक निर्माण विभाग व जल आभियांत्रिकी विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों और रवि सिंगला व अशोक बंसल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, हलका विधायक तेजपाल सिंह तंवर व आए अतिथियों को श्री अग्रवाल सभा के प्रधान सेठ सुभाष बंसल की अगुवाई में समाज के लोगों ने बुक्के देकर गरिमामयी तरीके से स्वागत किया।
 
अग्रवाल सभा के प्रधान सेठ सुभाष बंसल के अनुसार गांव अटारी के रहने वाले सेठ सागरमल की अध्यक्षता में आयोजित उदघाटन समारोह में प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों से आए अग्रवाल सभाओं के पदाधिकारियों के अलावा प्रमुख लोगों में सेठ तरूण मंगला, शिवकुमार गुप्ता, रमेश चंद पटेल, पंडित राजकुमार जाटोलिया, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान सेठ विजय अग्रवाल, व्यापारी नेता नारायण दास गर्ग, अग्रवाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष सिंगला व राजकुमार गोयल एडवोकेट, श्याम सुंदर मंगला, जेवरात सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान लाला जयप्रकाश गुप्ता सर्राफ, लायंस क्लब के पूर्व प्रधान कवरसेन गुप्ता, आर्य समाज के प्रधान महेश आर्य, सौरभ गोयल एडवोकेट, किरयाणा व्यापारी यूनियन के प्रधान बालकिशन गोयल, क्रिकेट कोच टेकचंद बंसल समेत अग्रवाल सभा से जुड़े तमाम पदाधिकारी व अंतरंग सदस्यों के साथ-साथ सर्वजातीय समाज के लोग और मातृशक्ति खासी तादाद में मौजूद रहे।
 
 
 
 

You cannot copy content of this page