भुवनेश कुमार ढींगडा फाउंडेशन से लोगों को प्ररेणा लेनी चाहिए : दीपेन्द्र हुड्डा

Font Size

भुवनेश कुमार ढींगडा फाउंडेशन से लोगों को प्ररेणा लेनी चाहिए : दीपेन्द्र हुड्डा 2

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में तीन हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच

फरीदाबाद। कांग्रेस के सचिव रहे भुवनेश कुमार ढीगडा का जीवन सही मायने में सार्थक है, क्योकि जो दूसरों की सेवा का संदेश वह देते थे, उनके उस संदेश को आज उनके मित्र पूरा कर रहे हैं। उक्त विचार व्यक्त करते हुए भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सांसद पुत्र दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज जिस प्रकार से भाई मित्र मंडल तथा भुवनेश कुमार ढींगडा फाउंडेशन ने स्व. ढींगडा के जयंती पर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर तीन हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की है उससे अन्य लोगों को प्ररेणा लेनी चाहिए।  

श्री हुड्डा आज यहां तीन नम्बर स्थित भुवनेश ढींगडा मैमोरियल पार्क में आयोजित प्ररेणा दिवस (भुवनेश कुमार ढींगडा जयंती) समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर ढींगडा को श्रंदाजली अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने भाई भुवनेश की कार्यशैली के वारे में काफी सुना था, लेकिन आज जिस प्रकार से हजारों की संख्या में उनके समर्थक यहां हर साल यह आयोजन कर रहे हैं यह निश्चित तौर पर सभी के लिए एक मिशाल है, तथा आप सभी का समपर्ण यह दशार्ता है कि श्री ढींगडा का जीवन सही मायने में सार्थक व सफल जीवन रहा है।  

इस मौके पर फरीदाबाद नगर निगम की मेयर सुमन बाला ने भुवनेश ढींगडा को श्रंदाजली देते हुए कहा कि ढींगडा फरीदाबाद की शान हैं तथा युवा वर्ग जिस प्रकार से उनकी याद में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर तथा अन्य समाजिक कार्य करता है यह समाज की जरुरत है तथा इसके लिए वह भाई मित्र मंडल को बधाई देतीं हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से आयोजनों से समाज को दिशा व शिक्षा दोनों मिलतीं हैं। महापौर ने इस आयोजन के लिए सभी को बधाई दी तथा अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया।

उपस्थित लोगों को इस आयोजन की बधाई देते हुए प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जहां लोगों को सीधा लाभ मिलता है वहीं परमार्थ की भावना पैदा होती है जो कि सामाजिक ताने वाने को बनाए रखने के लिए जरुरी है, तो पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा तथा आफताब अहमद ने कहा कि भाई भुवनेश कुमार ढींगडा जीते जी तो दूसरों की सेवा करते रहे, अब उनके बाद उनकी टीम जिस प्रकार से दूसरों की सेवा में लगी है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक उदयभान, नगेन्द्र भडाना  तथा ललित नागर ने कहा कि आज समय की जरुरत है कि हम दूसरों की सेवा के लिए आगे आएं, उनके अनुसार हर साल हजारों की संख्या में लोग भुवनेश कुमार ढींगडा की याद में आयोजित इस तरह के आयोजनों का फायदा लेते हैं जो कि इस बात का प्रमाण है कि भुवनेश जीते जी और अब मरने के बाद भी दूसरों के लिए ही समर्पित हैं। जबकी भाई भुवनेश कुमार ढींगडा को श्रंदाजली देने पहुंचे हरियाणा सरकार में चैयरमेन धनेश अदलक्खा तथा हरियाणा खेल परिषद के कार्यकारी उपाध्यक्ष दीप भाटिया ने कहा कि आज हम यह बात गर्व से कह सकते हैं कि भाई भुवनेश कुमार ढींगडा फरीदाबाद की शान हैं क्योंंकि उनके याद में जिस तरह से भाई मित्र मंडल समाज की सेवा में लगा है उसके बाद अन्य संगठन उनसे प्ररेणा लेगें तथा इस तरह के समाज सेवा के काम करेंगें।  अदलक्खा तथा दीप भाटिया ने कहा कि भुवनेश कुमार ढींगडा जैसे लोग किसी जाति, धर्म व पार्टी के नहीं हुआ करते वह पूरे समाज के होते हैं यही कारण है कि आज पूरा समाज उनकी स्मृति में एक साथ खडा है।

इस मौके पर वरिष्ठ कांगे्रसी नेता लखन सिंगला, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश युवक कांगे्रस के अध्यक्ष सचिन कुंडू, पूर्व चैयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, पूर्व विधायक व मुख्य ससदीय सचिव सुश्री शारदा राठौर, आर एस गांधी, वासदेव सलूजा,  युवक जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण तेवतिया, निगम पार्षद मनोज नासवा, राकेश भडाना, सैनिक कालोनी के चेयरमेन राकेश धुन्ना, निदेशक महावीर ङ्क्षसह, पूनम आहुजा, पूर्व पार्षद जगन डागर, रोहित सिंगला, युवा नेता नितिन सिंगला, राकेश भडाना, विकास चौधारी, भाजपा नेता कंवर बालू सिंह, बन्नू वाल विरादरी के प्रधान रमेश भाटिया, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष राजकुमार बौहरा, जिला व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के अध्यक्ष राजन मुथरैजा, भाजपा मंडल महामंत्री मनीष सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री सुनील भाटिया, रिंकू उर्फ गगनदीप सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सूदेश भाटिया, दीपक मिश्रा, कांग्रेसी नेता ज्ञान चंद आहुजा, गुलशन बज्गा, पूर्व महापौर अशोक अरोडा, पूर्व डिप्टी महापौर बसंत विरमानी, डी एन कथूरिया, देवेन्द्र गिरधर, चंदर विरमानी, दीपक विरमानी, जगदीश भाटिया, मदन मुखी, सरदार उजागर सिंह, प्रीतम सिंह भाटिया, एम एल आहुजा, बसंत खट्टक, यशपाल जयसिंह, महावीर भडाना, श्याम सुंदर कपूरी, शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोडा, व्यापारी मित्र संगठन के प्रधान व समाजसेवी अजय नौनिहाल, आप नेता धर्मवीर भडाना, फैडर्स सोशल वेलफेयर एशोशिएसन के पदाधिकारीगण, श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के पदाधिकारी, भोजपुरी अवधी समाज के प्रधान दुवे जी व पदाधिकारी, पूर्वांचल सेवा समिति के प्रधान सुनील कुमार व अन्य पदाधिकारी, रमेश मदान, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमेटेड के प्रमुख तकनीकी सलाहाकार व निगम के पूर्व मुख्य अभियंता एन के कटारा, सुधा रस्तोगी डेंटल कालेज के चैयरमेन धर्मवीर गुप्ता, वेद भाटिया, दीपक भाटिया, मोहन लाल कुकरेजा, सरदार समुंद्र सिंह, सरदार मनजीत सिंह, तिलक राज शर्मा, उमेश पंडित,बनारसी दास गुप्ता फाउंडेशन के चैयरमेन अजय गुप्ता, प्रमोद गुप्ता,बन्नूवाल वेलफेयर के प्रधान राकेश भाटिया, जय भगवान शर्मा सैनिक कालोनी वाले, सुभाष ववेजा,घनश्याम, सुंदर दास डुुडेजा, परसुराम गोयल, यशपाल तनेजा, महेन्द्र तनेजा, हरीचंद तनेजा, कांग्रेसी नेता सत्यवीर डागर, पूर्व सीटीपी एस सी कुश, पीडी मदान, रुप सिंह कुकरेजा सहित क्षेत्र के अनेको स्वयंसेवी संस्थाओं व गणमान्य लोगों ने भाई भुवेनश कुमार ढींगडा को श्रंदाजली अर्पित की।

You cannot copy content of this page