Font Size
बोर्ड में भर्ती किए गऐ 144 केयर टेकर बरखास्त
: इंजिनियरिंग कॉलेज आदि में हुई भर्ती की जांच के आदेश
: चेयरमैन अब केवल कर्मचारियों का तबादला कर सकेगा
: बोर्ड की आगामी बेठक 26 दिसंबर अंबाला में लिए जा सकते कई फैंसले
: बोर्ड के कुल 8 सदस्यों में से 7 ने भाग लिया
यूनुस अलवी
मेवात : हरियाणा वक्फबोर्ड में भर्ती किए गऐ 144 केयर टेकरों को तुरंत प्रभाव से बरखास्त कर दिया गया है तथा बोर्ड में विभिन्न पदों पर लगाऐ गऐ करीब 52 कर्मचारियों की जांच वक्फ ओफिसर अजमत खान को सौंप दी गई है। वहीं हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन की पावर कट कर दी गई हैं तथा अब चेयरमैन को केवल कर्मचारियों का तबादला ही करने का अधिकार होगा। यह फैंसला हरियाणा वक्फ बोर्ड की गवर्निंग बोडी की बेठक में लिया गया। इसके अलावा बेठक में कई और अहम फैंसले लिये गए। बेठक में बोर्ड के 8 में से 7 सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और पुन्हाना से विधायक रहीश खान भी शामिल रहे।
हरियाणा वक्फ बोर्ड गवर्निंग बोडी के सदस्यों की फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को बेठक हुई जिसमें हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एंव पुन्हाना से विधायक रहीस खान, फजरी बेगम, बिलाल अहमद, मोलाना खालिद, इसराईल इंजिनियर, अतिया जैदी, ऐडवोकेट गुलजार और बोर्ड के सीईओ तथा फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने भाग लिया। बोर्ड के सदस्य एंव एडीजीपी हरियाणा अकील अहमद किसी कारण बेठक में भाग नहीं ले सके। बोर्ड की अगली बेठक 26 दिसंबर को अंबाला में बुलाई गई है।
हरियाणा वक्फ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य ऐडवोकेट गुलजार ने बताया कि बोर्ड की पहली बेठक में गवर्निंग बोडी ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, सीईओ और प्रशासनिक अधिकारी को पावर डेलीगेट की थी। बृहस्पतिवार की बेठक में फैंसला लिया गया है कि सीईओ और प्रशासनिक अधिकारी की पावर पहले के तरह जारी रहेंगी बल्कि चेयरमैन की काफी पावर कम कर दी गई है। खाखतौर से कर्मचारियों की भर्ती करने की पावर चेयरमैन से छीन ली गई है, उन्हें केवल कर्मचारियों का तबादला करने का अधिकार दिया गया है।
बोर्ड के सदस्य मोलाना खालिद, अतिया जैदी, ऐडवोकेट गुलजार ने बताया कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन द्वारा भर्ती किऐ गऐ 144 केयर टेकर जो इमाम की जगह काम कर रहे उनकी भर्ती को रद्द कर दिया गया है। ये भर्ती बोर्ड की मंजूरी के बिना की गई थी। मेवात इंजिनियरिंग कॉलेज सहित बोर्ड में करीब 52 कर्मचारी भर्ती किए गऐ है उनकी जांच वक्फ ओफिसर अजमत खां को सौंपी गई है जो रिपोर्ट आगामी बेठक में सौंपेगें। इन कर्मचारियों पर जांच के बाद ही फैंसला लिया जाऐगा। इसके अलावा बोर्ड की अनुमित के बिना चेयरमैन ने जो फैंसले लिए गऐ हैं उनमें से अधिक्तर पर रोक लगा दी गई है।
इस बारे में हरियाण वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और पुन्हाना से विधायक रहीस खान से उनके फोन पर कई बार सम्पर्क किया लेकिन उन्होने अपनी फोन रिसीव नहीं किया जिसकी वजह से चेयरमैन की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
—