युनुस अल्वी
नूहं 06 दिसम्बर -: अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने कहा कि आगामी 21 दिसम्बर को जिला स्तर पर भुकम्प आपदा सुरक्षा मॉकअप अभ्यास का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर आपातकालीन सूचना केन्द्र स्थापित करना सुनिश्चित करे। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने यह निर्देश बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के जरिये अधिकारियों को दिये।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि भुकम्प जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिला स्तर पर क्या- क्या व्यवस्थाएं पूर्ण है, इस बात का जायजा लेने के लिए 21 दिसम्बर को मॉकअप अभ्यास का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मॉकअप अभ्यास को लेकर सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए जिला स्तर पर तमाम प्रकार का रिकॉर्ड व्यवस्थित तरीके से पूर्ण होना चाहिए, इसलिए रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित तरीके से एकत्रित करके रखे ताकि जरूरत पडऩे पर इस रिकॉर्ड का सदोपयोग हो सके।
उन्होंने कहा कि 21 दिसम्बर को होने वाली मॉक ड्रील को लेकर आगामी 19 दिसम्बर को जिला स्तर के अधिकारियों से बातचीत करने के लिए एक और वीडियों कॉन्फ्रैसिंग का आयोजन किया जायेगा। इस वीडियो कॉन्फ्रैसिंग में अधिकारियों द्वारा मॉकड्रील को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। मॉक ड्रील कार्यक्रम में फायर बिग्र्रेड, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, होम गार्ड विभाग, रैडक्रॉस, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग समेत कई विभाग तथा गैर सरकारी संगठन भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस मॉक ड्रील का आयोजन उपमण्डल स्तर पर करने को लेकर भी विचार किया जा रहा है। अगर उपमण्डल स्तर पर इस मॉक ड्रील को करने का फैसला लिया जाता है तो इसका सम्बन्धित एसडीएम नेतृत्व करेंगे।
उपायुक्त अशोक शर्मा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि नूंह जिला में किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर जरूरी आवश्यक रिकॉर्ड तैयार किया जा चुका है। वीडियो कॉन्फ्रैसिंग में वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये और कहा कि दिये गये निर्देशों की हर हाल में पालना करना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन,अतिरिक्त उपायुक्त जयबीर आर्य, डीएसपी नूंह अमित दहिया, एसडीएम नूंह डा. मनोज कुमार, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका अनीश यादव, एसडीएम तावडू प्रशांत पंवार, अडंर टे्रनिंग आईएएस राहुल नरवाल, नगराधीश गजेंद सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर,जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नूंह देवेंद्र शर्मा,जिला राजस्व अधिकारी इश्वर सिंह, रिर्सच अधिकारी ज्योति,सहित अन्य प्रशानिक अधिकारी मौजूद थे।