पंचकूला से छ: पुरूष व चार महिला खिलाड़ी की टीमें भाग लेंगी
प्रतियोगिता का उद्घाटन हरियाणा आवास बोर्ड के सचिव रणधीर सिंह झाझडिय़ां ने किया
चंडीगढ़, 6 दिसम्बर : पंचकूला जिला बॉलीवाल एसोसिएशन के तत्वाधान में आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर में दो दिवसीय पांचवी जिला बॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ . इसमें पंचकूला से छ: पुरूष व चार महिला खिलाड़ी की टीमें भाग लेंगी।
पंचकूला जिला बॉलीवाल एसोसिएशन के प्रैस सचिव सत्यव्रत सांगवान ने आज यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ एसोसिएशन के अध्यक्ष व हरियाणा आवास बोर्ड के सचिव रणधीर सिंह झाझडिय़ां ने किया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता द्रोणाचार्य अवाडी व भारतीय बॉलीवाल टीम के पर्वू कप्तान ओम प्रकाश व सुभाष कालका तथा महिला कोच श्रीमती करुणा चौहान की देख-रेख में करवाई जा रही है, जबकि उमेश भट्ट व प्रदीप कौशिक रेफरी है। प्रतियोगिता में पुरूषों की टीमों में श्रीमती अरुणा अश्फ अली राजकीय महाविद्यालय कालका, महाराणा प्रताप कल्ब बरवाला, एस.एस.डी कल्ब कालका, स्पोर्टस कल्ब एचएमटी पिंजौर, जेपी गुरुकुल पिंजौर व स्पोर्टस कल्ब पंचकूला शामिल हैं। जबकि महिला टीम में सार्थक स्कूल पंचकूला, स्पोर्टस कम्पलेक्स पंचकूला, हिन्दू कन्या विद्यालय कालका व कालका कल्ब की टीमें भाग ले रही है।
एसोसिएशन के प्रैस सचिव ने बताया कि दोनों वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 5100-5100 व 3100-3100 रुपये के नकद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र व स्पोर्टस कीट देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर रणधीर सिंह ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी व खेल की भावना से खेलने का आह्वïान किया। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी खिलाडिय़ों में से पंचकूला जिला बॉलीवाल टीम का चयन किया जाएगा जो बाद में राज्य स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता में भाग लेगी।
इस अवसर पर पंचकूला जिला बॉलीवाल के खजांची महेन्द्र सिंह श्योराण और समाज सेवी जसबीर सिंह, दीपक व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।